तस्कीन अहमद और अराफ़ात सनी को अपने ऊपर से निलंबन हटने की है उम्मीद

बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद और स्पिनर अराफ़ात सनी को आईसीसी ने वर्ल्ड टी20 के दौरान संदिग्ध गेंदबाज़ी ऐक्शन के लिए निलंबित कर दिया था। बांग्लादेश के ये दोनों गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन के लिए रवाना होने से पहले एक बार फिर वापसी करने को लेकर अशवस्त नज़र आए। तस्कीन अहमद और अराफ़ात सनी को ब्रिसबेन में टेस्ट से गुज़रना है, जो आईसीसी की देख रेख में ऑस्ट्रेलिया के नैश्नल क्रिकेट सेंटर में होगा। इन दोनों गेंदबाज़ों के साथ बांग्लादेश के हेड कोच चंदिका हथुरासिंघा भी ऑस्ट्रेलिया गए हैं, जहां 8 सितंबर को होने वाले टेस्ट से पहले वह ट्रेनिंग भी देंगे। 8 सितंबर को सुबह 10 बजे तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद को बायोमैकेनिक्स के टेस्ट से गुज़रना होगा, जबकि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ अराफ़ात सनी उसी दिन दोपहर 2 बजे टेस्ट देंगे। जिससे नतीजे 10 से 12 दिनों के अंदर आने की उम्मीद है। ब्रिसबेन के लिए रवाना होने से पहले अराफ़ात सनी ने कहा, “हम पिछले कुछ महीनों से काफ़ी मेहनत कर रहे हैं। हमारे कोचिंग स्टाफ़, सहयोगी और रिव्यू समिति सभी ने मुझे ख़ूब प्रेरित किया है। हमारे गेंदबाज़ी ऐक्शन में काफ़ी सुधार है लेकिन फिर भी टेस्ट से पहले हम पर दबाव भी है, क्योंकि एक परीक्षा से गुज़रना है। हमें उम्मीद है कि इस टेस्ट में सफल होने के बाद एक बार फिर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करेंगे।“ तस्कीन और सनी को इसी साल हुए आईसीसी वर्ल्ड टी20 के दौरान गेंदबाज़ी करने से रोक दिया गया था, जिसके बाद ये दोनों ही गेंदबाज़ वर्ल्ड टी20 के मुख्य दौर से बाहर हो गए थे। हालांकि उस दौरान भारत के चेन्नई में आईसीसी के दिशा निर्देश में भी इन दोनों को एक टेस्ट से गुज़रना पड़ा था, जहां ये गेंदबाज़ असफल रहे थे। दाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ तस्कीन अहमद ने बांग्लादेश के लिए 14 वनडे और 13 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मुक़ाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम 21 और 9 विकेट हैं। जबकि बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज़ अराफ़ात सनी ने 16 वनडे में 24 विकेट और 10 टी20 में 12 विकेट हासिल किए हैं।