बांग्लादेशी क्रिकेटर सब्बीर रहमान एक बार फिर क्रिकेट फैंस की आलोचनाओं का शिकार हो गए हैं। सब्बीर श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच में ब्रेक के दौरान लड़कियों से चैटिंग करते हुए कैमरे में कैद हुए। प्रशंसक सब्बीर की इस हरकत से खासे निराश दिखे और उन्होंने इस खिलाड़ी के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त की। सब्बीर के आलोचकों का कहना है कि श्रीलंका के खिलाफ पिछले तीनों मैचों में सब्बीर अपने व्यक्तिगत स्कोर को दोहरे अंकों में भी तब्दील नहीं कर पाए हैं।सब्बीर रहमान का इस साल प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। वह 7 पारियों में सिर्फ 44 ही रन बना सके हैं। इस दौरान वह दो बार ही दहाई के आंकड़े को छू पाए हैं। ऐसे में अपने प्रदर्शन को सुधारने की जगह ध्यान भटकाने वाली चीजों में वह अपना समय नष्ट कर रहे हैं। सब्बीर को इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर खरी खोटी सुनाई जा रही है। यह कोई पहला ऐसा वाकया नहीं है जब सब्बीर अपनी हरकतों के कारण आलोचकों के निशाने पर हैं। इससे पहले कई मौकों पर वह विवादों के साये में रहे हैं।
स्टेडियम में मौजूद दर्शक की कर दी थी पिटाई:
दिसंबर 2017 में राजशाही डिविजनल नेशनल क्रिकेट लीग में इनिंग ब्रेक के वक्त एक फैन ने सब्बीर की ओर देखकर शोर मचाया। सब्बीर को फैन का ये तरीका पसंद नहीं आया। इस खिलाड़ी ने पहले तो अंपायर से मैदान से बाहर जाने की इजाज़त ली। इसके बाद साइट स्क्रीन के पीछे ले जाकर उस शख्स को पीटना शुरू कर दिया। इस वाकये को रिजर्व अंपायर ने देखा और तुरंत मैच रैफरी से इसकी शिकायत की। मामला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की अनुशासन समिति तक पहुंचा था और उनपर 6 महीने का बैन लगाया गया।