बंगलादेशी क्रिकेट टीम उस छोटे चचेरे भाई की तरह है, जो कभी शांत नहीं बैठता है। समय-समय पर इस टीम के खिलाड़ियों ने अपनी ही हरकतों से खुद का मजाक बनाया है और बना रहे हैं। 2016 के टी20 विश्वकप का वो मुकाबला भी कोई नहीं भूला होगा, जिसे उस समय के भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बांग्लादेश के जबड़े से छीन लिया था। इस मैच में एक चौका लगने के बाद ही उनके कप्तान मुशफिकुर रहीम जश्न मनाने लगे थे जबकि मैच की आखिरी दो गेंदें शेष थी और इनमें उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। अक्सर उनके ऐसे कारनामे मैदान पर चलते रहते हैं और सभी यह भी जानते हैं कि वे समाप्त कहां जाकर होते हैं। कहावत है कि कुछ लोग गलतियों से भी नहीं सीखते, यह उन पर भी लागू होती है। वे अभी श्रीलंका के दौरे पर हैं और गॉल में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। श्रीलंका के खिलाफ चल रहे टेस्ट में एक भी एक ऐसा ही हास्यास्पद पल आया। मेजबान बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने फाइन लेग पर गेंद को पुल किया था। वहां सीमा रेखा पर खड़े मुस्तफीजुर रहीम ने गेंद को लपक लिया लेकिन इस दौरान वे बाउंड्री लाइन का ध्यान नहीं रख पाए और अन्दर चले गए। इस तरह मेंडिस को छह रन प्राप्त हुए। गेंदबाज इस बीच जोरदार जश्न मनाने लगते हैं जबकि अम्पायर ठीक उसी समय हाथ हवा में उठाकर छह रन का ईशारा कर रहे होते हैं। बल्लेबाज कुसल मेंडिस भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। साथी खिलाड़ियों को जश्न में शामिल नहीं होते देख गेंदबाज शुभाषिस रॉय को अपनी गलती का अहसास हुआ। पूरे घटनाक्रम का वीडियो यहां देखें:
बांग्लादेशी खिलाड़ी खेल के दौरान छोटा भी पल उनके पक्ष में आने पर भावनाओं में बहकर जल्दी कर बैठते हैं और फिर हंसी के पात्र बन जाते हैं। उनके साथ ऐसा एक बार नहीं, बल्कि कई बार हो चूका है।