घरेलू दर्शकों के बीच बांग्लादेश के लिए ये सुनहरा मौका था कि वो एक बार फिर से बड़े टूर्नामेंट में बड़ी टीम को अपसेट करे। इस बार उन्होंने इंग्लैंड को हराकर उलटफेर किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश टीम 53 रनों पर 3 विकेट गंवाकर मुश्किल में आ गई। 3 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद जोनाथन ट्रॉट और इयन मॉर्गन ने चौथे विकेट के लिए 109 रनों की शानदार पार्टनरशिप की। नईम इस्लाम ने मोर्गन को आउट कर खतरनाक दिख रही साझेदारी को तोड़ा। मोर्गन ने 63 रनों की पारी खेली। इसके बाद इंग्लैंड की पारी संभल नहीं सकी। मोर्गन के आउट होने के कुछ देर बाद ट्रॉट भी चलते बने, उन्होंने 99 गेंदों पर 67 रन बनाए। बांग्लादेश के गेंदबाजों ने इंग्लैंड को सिर्फ 225 रन ही बनाने दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम को तमीम इकबाल ने अच्छी शुरुआत दी उन्होंने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 38 रन बनाए। हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के जल्दी-जल्दी विकेट चटकाकर मैच को बराबरी पर ला दिया। 73 रनों पर बांग्लादेश अपने 3 विकेट गंवा चुकी थी और जब ऐसा लगा कि इंग्लैंड अब बांग्लादेश पर हावी हो रहा है तभी इमरुल काएस और शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश की पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाना शुरु किया। दोनों बल्लेबाजों ने बांग्लादेश का स्कोर 150 रनों के पार पहुंचाया और जब लगा कि बांग्लादेश अब इस मैच को आसानी से जीत लेगा लेकिन एक बार से बांग्लादेश के विकेटों का पतझड़ शुरु हो गया। एक समय 3 विकेट पर 155 रन बनाकर मजबूत स्थिति में दिख रही बांग्लादेश ने 169 रनों तक अपने 8 विकेट खो दिए। ग्रीम स्वान और अजमल शहजाद ने बांग्लादेश के मध्यक्रम को जमने का मौका ही नहीं दिया। बांग्लादेश की टीम को आखिर के 10 ओवरो में जीत के लिए 56 रन चाहिए थे और उसके पास महज 2 ही विकेट शेष बचे थे। इसके बाद बांग्लादेश ने ग्रीम स्वान को टार्गेट किया और स्वान के ओवर में 2 चौके एक छक्का लगाकर दबाव को कम करने की कोशिश की। इसके बाद 46वें ओवर में जेम्स एंडरसन ने 11 रन दे दिए। शफीअुल ने आखिर के ओवरो में शानदार बल्लेबाजी की और इंग्लैंड की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। महमदुल्लाह ने टिम ब्रेसनेन की गेंद को ड्राइव कर बांग्लादेश को जीत दिला दी। इस तरह से बांग्लादेश ने एक और बड़ा उलटफेर कर दिया था।