ICC टूर्नामेंट में टेस्ट प्लेइंग देशों पर बांग्लादेश की जीत

6. 2015 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ जीत (एडिलेड)
Ad
Bangladesh players celebrate the dismissal of England batsman Ian Bell (R) during their 2015 Cricket World Cup Pool A match at the Adelaide Oval on March 9, 2015. AFP PHOTO / Saeed KHAN --IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE-- (Photo credit should read SAEED KHAN/AFP/Getty Images)

2015 का वर्ल्ड कप इंग्लैंड के लिए काफी खराब रहा। स्कॉटलैंड के हाथों अप्रत्याशित हार मिलने के बाद जरुरी था कि टूर्नामेंट में बने रहने के लिए वो बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीते। इंग्लैंड ने शुरुआत भी अच्छी की और पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को जल्द ही 2 झटके दे दिए। 8 रनों पर 2 विकेट गिरने के बाद महमदूल्लाह और सौम्य सरकार ने पारी को संभाला। इसके बाद 5वे विकेट के लिए महमदुल्लाह और मुशफिकुर रहीम ने 141 रनों की बेहतरीन पार्टरनशिप की। दोनों बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश ने निर्धारित 50 ओवरो में 275 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इंग्लैंड ने लक्ष्य का पीछा शानदार तरीके से शुरु किया। इयान बेल ने 62 रनों की अच्छी पारी खेली। 2 विकेट पर 121 रन बनाकर इंग्लिश टीम अच्छी स्थिति में दिख रही थी लेकिन इसके बाद बांग्लादेश ने वापसी की और 163 रनों तक इंग्लिश टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखा दी। एलेक्स हेल्क और जोए रुट शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल सके और जेम्स टेलर और मोर्गन का बल्ला भी नहीं चला। आखिर में जोस बटलर और क्रिस वोक्स ने संघर्ष जरुर किया लेकिन तस्कीन अहमद ने बटलर को आउट कर इंग्लैंग की आखिरी उम्मीद को भी तोड़ दिया। इसके बाद रुबेल ने एक ही ओवर में 2 विकेट चटकाकर इंग्लैंड की पारी समेट दी। क्रिस वोक्स एक छोर पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे। इंग्लिश टीम बांग्लादेश के स्कोर से 15 रन पीछे रह गई। इस तरह बांग्लादेश ने दूसरी बार इंग्लैंड को वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में हराकर बड़ा उलटफेर किया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications