करो या मरो के मैच में न्यूजीलैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। हालांकि कीवी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन तीसरे विकेट के लिए केन विलियम्सन और रॉस टेलर ने 83 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की पारी को संभाला। पार्ट टाइम स्पिनर मोसाद्दक हुसैन ने इस साझेदारी को तोड़कर बांग्लादेश को बड़ी सफलता दिलाई। मोसाद्दक ने मैच में 13 रन देकर 3 अहम विकेट चटकाए। नियमित अंतराल पर न्यूजीलैंड की टीम के विकेट गिरते रहे। इसकी वजह से कीवी टीम 265 रन ही बना पाई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत काफी खराब रही। तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बांग्लादेश को शुरुआती झटके दिए। 33 रनों पर ही 4 विकेट गंवाकर बांग्लादेश मुश्किल में आ गई। न्यूजीलैंड पूरी तरह मैच पर शिकंजा कस चुकी थी। लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने बांग्लादेश क्रिकेट इतिहास को स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज करा दिया। 4 विकेट जल्दी-जल्दी गिरने के बाद अनुभवी बल्लेबाज शाकिब-अल-हसन और महमदुल्लाह रियाद ने 5वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 224 रनों की साझेदारी की और बांग्लादेश को शानदार जीत दिला दी। शाकिब-अल-हसन ने 114 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली और महमदुल्लाह ने भी बेहतरीन 102 रन बनाए। वो अंत तक नाबाद रहे। इस तरह से 7वीं बार बांग्लादेश ने आईसीसी टूर्नामेंट में बड़ी टीम को हराकर उलटफेर किया।