Most Consecutive Maiden Overs in Test Cricket: क्रिकेट के मैदान में रिकॉर्ड्स की एक लंबी फेहरिस्त है। क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में आज तक कई रिकॉर्ड बने और टूटे हैं लेकिन कुछ रिकॉर्ड ऐसे हैं, जिनका टूटना लगभग असंभव है। ऐसा ही एक रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में लगातार 21 ओवर मेडन डालने का है, जो 60 साल से कायम है। जी हां.... सालों बीत गए, लेकिन यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है। इस रिकॉर्ड को भारत के एक पूर्व स्पिन गेंदबाज ने अंजाम दिया था। भले ही आज वो महान गेंदबाज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड अमिट बन चुका है।बापू नाडकर्णी के नाम है लगातार 21 ओवर मेडन डालने का विश्व रिकॉर्डयहां पर भारत के पूर्व दिवंगत ऑलराउंडर खिलाड़ी बापू नाडकर्णी की बात कर रहे हैं। रमेशचन्द्र गंगाराम नाडकर्णी यानी बापू नाडकर्णी ने वो कमाल किया है, जो आज तक दूसरा कोई गेंदबाज नहीं कर सका। बात करीब 60 साल पहले की है। जब बाबू ने एक मैच में अपनी बापूगिरी दिखायी थी और लगातार 21 ओवर मेडन डालने का विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया था। 10 जनवरी 1964 को भारत और इंग्लैंड के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में मैच खेला गया था। इस मैच में करीब डेढ़ दिन भारत ने बल्लेबाजी की और फिर इंग्लैंड को बल्लेबाजी दी। मैच के तीसरे दिन यानी 12 जनवरी को बापू नाडकर्णी ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों के लिए खेलना मुश्किल कर दिया।नाडकर्णी ने 32 में से 27 ओवर डाले मेडनअपनी सटीक लाइन-लेंथ से उन्होंने लगातार 21 ओवर मेडन डाले। उन्होंने ऐसी गेंदबाजी की, जहां अग्रेंज बल्लेबाज उनकी गेंद पर एक रन बनाने तक को तसर गए। बाबू ने लगातार 21 ओवर तो मेडन डाले साथ ही इस पारी में 32 ओवर में 27 ओवर मेडन करते हुए सिर्फ 5 रन दिए। इस तरह उन्होंने इतिहास रच दिया।बापू नाडकर्णी का ऐसा रहा है इंटरनेशनल करियरभारतीय क्रिकेट इतिहास में मेडन ओवर का सबसे बड़ा कारनामा करने वाले इस महान स्पिन गेंदबाज के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो वो 1955 से 1968 तक खेलते रहे। इस दौरान बापू ने कुल 41 टेस्ट मैच खेले, उन्होंने अपनी फिरकी से 88 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में 25.70 की औसत से 1414 रन बनाने में सफल रहे, जिसमें 1 शतक और 7 अर्धशतक शुमार रहे।