KKR की फ्रेंचाइजी को मिली हार, भारतीय खिलाड़ी की बेहतरीन पारी गई बेकार

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम को मिली हार (Photo Credit - @TKRiders)
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स टीम को मिली हार (Photo Credit - @TKRiders)

Trinbago Knight Riders vs Barbados Royals Women, 2nd Match : वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग का दूसरा मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स और बारबाडोस रॉयल्स के बीच खेला गया। इस मैच में बारबाडोस ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को 7 विकेट से बुरी तरह हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट के नुकसान पर 113 रन ही बना सकी। जवाब में बारबाडोस रॉयल्स ने इस टार्गेट को 17.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान हेली मैथ्यूज ने नाबाद 67 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिला दी।

Ad

जेमिमा रॉड्रिग्स रहीं फ्लॉप, शिखा पांडे की शानदार पारी

इससे पहले बारबाडोस रॉयल्स की कप्तान हेली मैथ्यूज ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। उनका यह फैसला एकदम सही साबित हुआ। पहले बैटिंग करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को पहली ही गेंद पर बड़ा झटका लग गया। सलामी बल्लेबाज कायसिया नाइट बिना खाता खोले पवेलियन लौट गईं। हर्षिता माडवी भी सिर्फ 3 ही रन बना सकीं। जेमिमा रॉड्रिग्स भी 11 गेंद पर सिर्फ 16 रन ही बना सकीं। कप्तान डियांड्रा डॉटिन ने 28 रन बनाए। इसके बाद निचले क्रम में शिखा पांडे ने 34 गेंद पर 30 और जायदा जेम्स ने 18 गेंद पर 22 रनों की पारी खेली। बारबाडोस की कप्तान हेली मैथ्यूज ने 21 रन देकर 2 विकेट लिए। अमांडा वेलिंग्टन ने भी 2 विकेट चटकाए।

हेली मैथ्यूज ने शानदार पारी खेल अपनी टीम को दिलाई जीत

टार्गेट का पीछा करने उतरी बारबाडोस रॉयल्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज चमारी अटापट्टू सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। हालांकि कप्तान हेली मैथ्यूज एक छोर पर टिकी रहीं। उन्होंने 56 गेंद पर 12 चौके की मदद से नाबाद 67 रन बनाए और अकेले दम पर टीम को जीत दिला दी। लौरा हैरिस ने भी 7 गेंद पर 14 रनों की नाबाद पारी खेली। जेस जोनासन ने ट्रिनबागो के लिए 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट लिए लेकिन उन्हें बाकी गेंदबाजों का साथ नहीं मिला।

आपको बता दें कि अभी तक वुमेंस कैरेबियन प्रीमियर लीग में कुल मिलाकर दो मैच खेले जा चुके हैं। पहले मैच में भी बारबाडोस रॉयल्स ने जीत हासिल की थी। अब उन्होंने लगातार दूसरा मैच भी जीत लिया है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications