CPL 17: बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 16 रनों से हराया

कैरेबियन प्रीमियर लीग के 29वें मैच में बारबाडोस ट्राईडेंट्स ने ट्रिनबागो नाइटराइडर्स को 16 रनों से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बारबाडोस ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। जवाब में नाइटराइडर्स की टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 120 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। वेन पार्नेल को ऑलराउंड खेल के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

टॉस जीतकर नाइटराइडर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो बिलकुल सही साबित भी हुआ। ड्वेन स्मिथ को शून्य पर फिलिप ने रामदीन के हाथों कैच करा दिया। इसके बाद केन विलियमसन (6) और इयोन मॉर्गन (2) भी जल्दी ही पवेलियन लौट गए। निकोलस पूरन (19) और किरोन पोलार्ड (17) ने जरुर क्रीज पर टिककर खेलने की कोशिश की लेकिन इन दोनों को भी जल्दी ही नाइटराइडर्स के गेंदबाजों ने पवेलियन भेज दिया।

लगातार गिर रहे विकेटों के बीच बारबाडोस की टीम को वेन पार्नेल का साथ मिला। उन्होंने 35 गेंदों पर 3 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 44 रन बनाए। उनका साथ निभाने के लिए स्प्रिंगर कुछ देर मैदान पर रुके और 21 रन बनाए। पूरे ओवर समाप्त होने तक बारबाडोस के 9 विकेट पर 136 रन बने। शादाब खान ने सबसे अधिक 2 विकेट चटकाए।

जवाब में बल्लेबाजी के लिए आई ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। सुनील नरेन महज 9 रन बनाकर पार्नेल की गेंद पर पोलार्ड के हाथों लपके गए। इसके बाद कॉलिन मुनरो, डैरेन ब्रावो और रामदीन में से कोई नहीं चला और एक के बाद एक आउट हो गए। मैकलम के हाथ में एक गेंद लगी जिससे उन्हें परेशानी और दर्द हो रहा था। उनकी क्रीज पर मौजूदगी तक नाइटराइडर्स की जीत की उम्मीदें बनी हुई थी लेकिन छठे ओवर में उन्हें शॉट खेलने भी परेशानी होने लगी। चोट की आशंका के चलते उन्होंने मैदान छोड़ दिया और 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। यहीं से मैच पलट गया और ट्रिनबागो के लगातर विकेट गिरते रहे और 18।2 ओवर में पूरी टीम 120 रन बनाकर आउट हो गई। वेन पार्नेल ने गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 3 विकेट चटकाए।

संक्षिप्त स्कोर

बारबाडोस ट्राईडेन्ट्स: 136/9 (पार्नेल 44*, शादाब खान 13/2)

ट्रिनबागो नाइटराइडर्स: 120/10 (मैकलम 26, पार्नेल 31/3)