भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में चयनित हुए केरल के तेज गेंदबाज बेसिल थम्पी को रणजी ट्रॉफी मैच के दौरान घुटने में चोट लग गई है। सूरत में खेले जा रहे विदर्भ के खिलाफ क्वार्टरफाइनल मैच के दौरान उन्हें यह चोट लगी है। श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में बेसिल थम्पी को पहली बार भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शामिल किया गया है। विदर्भ के खिलाफ पहली पारी के 91वें ओवर के दौरान थम्पी अपने साथी तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर के एक तेज थ्रो के बैकअप के लिए गए लेकिन गेंद सीधा उनके घुटने में आकर लगी। थ्रो इतना तेज था कि वह उसी समय मैदान पर गिर गए और कुछ समय बाद फिजियो की सलाह के बाद उन्होंने मैदान से बाहर जाना सही समझा। उनके टीम के साथी ख़िलाड़ी एम निधीश ने बाकी बचा हुआ ओवर पूरा किया। उन्होंने इस पारी के दौरान केवल 12.4 ही ओवर किये जिसमें एक विकेट हासिल करते हुए 35 रन भी दिए। बेसिल ने दूसरी पारी के दौरान भी केरल के 147 ओवर में से केवल 8 ओवर किये। केरल और विदर्भ के बीच रणजी ट्रॉफी का यह क्वार्टरफाइनल मैच विदर्भ ने 412 रनों से अपने नाम किया और सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई। स्पोर्ट्सकीड़ा के द्वारा बेसिल की चोट को लेकर संपर्क किया गया, तो इस खबर को लेकर कहा गया कि यह चोट ज्यादा गंभीर नहीं है। हालांकि उन्हें अभी ज्यादा दर्द है लेकिन जल्द ही यह चोट ठीक हो जाएगी और वह जल्द ही मैदान पर वापस खेलते हुए दिखेंगे। आगामी श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए थम्पी का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया है। थम्पी ने इस साल आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन किया साथ ही रणजी ट्रॉफी में भी उनका उम्दा प्रदर्शन जारी है, जिसको लेकर भारतीय चयनकर्ताओं ने उन्हें श्रीलंका टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना है। भारत और श्रीलंका के बीच 20 दिसंबर से कटक में पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला जाएगा।