भारतीय मूल के बल्लेबाज ने सिंगापुर में खेली 244 रन की रिकॉर्ड पारी

राजेंद्र विजयबाबू ने रविवार को सिंगापुर में 102 गेंदों में 244 रन की नाबाद पारी खेली और 30 ओवर के खेल में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर बनाया। भारतीय मूल के विजयबाबू ने अपनी पारी के दौरान 44 चौकें व पांच छक्के जमाए और अपनी टीम मिंनाल्स को बुकित टिमाह स्पोर्ट फील्ड पर अवध के खिलाफ 30 ओवर में दो विकेट पर 380 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। 34 वर्षीय राजेंद्र ने असलम परवेज़ के रिकॉर्ड को तोड़ा जिन्होंने 29 मई को लीग मैच में इसी मैदान पर मरिनेर्स सीसी की तरफ से मिजी मेवरिक्स के खिलाफ 192 रन बनाए थे। मिंनाल्स ने विशाल स्कोर बनाने के बाद अवध को 30 ओवर में 9 विकेट पर 182 रन के स्कोर पर रोक दिया। इस टूर्नामेंट की शुरुआत सिंगापुर क्रिकेट एसोसिएशन ने की थी और संभवतः देश के सभी शीर्ष खिलाड़ी इसमें हिस्सा लेते हैं। बता दें कि सिंगापुर वर्ष 1974 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का सहायक सदस्य बना था और बाद में उसने भारत के साथ घर में एक मैच भी खेला था, लेकिन टीम कभी भी उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सकी। 2006 के बाद सिंगापुर ने क्रिकेट में सुधार के संकेत दिए थे। वह एसीसी प्रीमियर लीग में तीसरे स्थान पर रहा और एसीसी ट्रॉफी के दूसरे चरण में पहुंचे। वह इस टूर्नामेंट में पांचवे स्थान पर रहे और 2008 में वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न पांच के लिए जगह बनाई। अगस्त 2009 में सिंगापुर ने वर्ल्ड क्रिकेट लीग के डिवीज़न छह की मेजबानी की और उसे जीता भी। इस जीत से वह पुनः डिवीज़न पांच में पहुंच गए। नवंबर 2009 में सिंगापुर ने यूएई में एसीसी ट्वेंटी20 कप में हिस्सा लिया। वह ग्रुप ए में तीसरे स्थान पर रहे और प्लेऑफ में नेपाल से हारकर छठें स्थान पर रहे। 2012 में सिंगापुर ने आईसीसी वर्ल्ड क्रिकेट लीग का खिताब जीता जिससे उनकी राष्ट्रीय टीम डिवीज़न चार में पहुंची।