IPL 2018 : इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक औसत रखने वाले बल्लेबाज

आईपीएल में हर बल्लेबाज की व्यक्तिगत रन गति पारम्परिक क्रिकेट के मुकाबले काफी अधिक होती है। बल्लेबाज कम ही मैचों में अधिक रन जोड़ लेता है। इसी कड़ी में एक नज़र सर्वाधिक औसत रखने वाले बल्लेबाजों पर - #1 हाशिम अमला - 2016 से 2017 तक आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा रहे हाशिम अमला ने अब तक महज़ 16 मैच खेले हैं। लेकिन इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने 16 मैचों की 16 पारियों में 44.38 की औसत से 577 रन बनाए हैं। आईपीएल में सर्वाधिक औसत रखने वाले इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 141.76 रहा है। इस खिलाड़ी का सर्वोच्च स्कोर नाबाद 104 रन है। इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 3 अर्धशतक जड़े हैं। #2 इक़बाल अब्दुल्ला - 2008 में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर से आईपीएल में कदम रखने वाले गेंदबाज इक़बाल अब्दुल्ला 2014 में राजस्थान रॉयल्स और 2015 से पिछले सीज़न तक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से भी खेल चुके हैं। 49 मैच खेल चुके इस गेंदबाज ने अब तक 13 मैचों में बल्लेबाजी की है। 11 बार नाबाद रहे इस खिलाड़ी ने 44.00 की औसत से 88 रन बनाए हैं। इस खिलाड़ी का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 33 रन है। इसे भी पढ़ें: IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के इवेंट के दौरान भावुक हुए महेंद्र सिंह धोनी #3 क्रिस गेल - कोलकाता नाईट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेल चुके विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने अब तक 101 मैच खेले हैं। क्रिस गेल ने 101 मैचों की 100 पारियों में 41.20 की औसत से 3626 रन बनाए हैं। पांच शतक और 21 अर्धशतक लगा चुके क्रिस गेल का स्ट्राइक रेट 151.20 है। आईपीएल में 265 छक्के लगा कर सर्वाधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके गेल का सर्वाधिक स्कोर 175* है। #4 डेविड वॉर्नर - दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों का पिछले नौ सीज़न से हिस्सा रहे डेविड वॉर्नर ने अब तक 114 मैच खेले हैं। इन 114 मैचों की इतनी ही पारियों में 40.54 से 4014 रन बनाकर वो सर्वाधिक रन बनाने की फेहरिस्त में पांचवें स्थान पर काबिज हैं। अपने आईपीएल कैरियर में 126 रन का सर्वाधिक स्कोर बना चुके बल्लेबाज का स्ट्राइक रेट 142.13 है। #5 लेंडल सिमंस - 2014 से मुंबई इंडियंस में शामिल हुए इस खिलाड़ी ने पिछले सीज़न तक 29 मैच खेले हैं। इन 29 मैचों की इतनी ही पारियों में ये बल्लेबाज 39.96 की औसत से 1079 रन बना चुका है। एक शतक और 11 अर्धशतक लगा चुके सिमंस का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 100 रन है।

#6 शॉन मार्श - 39.95
#7 जेपी डुमिनी - 39.86
#8 माइक हसी - 38.76
#9 क्रिस लिन - 38.40
#10 एबी डीविलियर्स - 38.16
Edited by Staff Editor