आईपीएल में जितना रोमांच छोटी और तेजतर्रार पारियों को देखने में आता है उससे कहीं अधिक रोमांच लम्बी और तेज पारियों से आता है। इसी को ध्यान में रखते हुए नज़र डालते हैं सबसे तेज़ जड़ने वाले बल्लेबाजों पर - #1 क्रिस गेल - वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम आईपीएल में सबसे तेज़ शतक जड़ने का रिकॉर्ड है। आईपीएल के छठे सीज़न में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए क्रिस गेल ने 66 गेंदों में 17 छक्कों और 13 चौकों की मदद से 175 रन की पारी खेली जो कि आईपीएल में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड भी है। इस मैच में क्रिस गेल ने महज़ 30 गेंदों में शतक जड़ कर यूसुफ पठान के 37 गेंदों में सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड तोड़ दिया। #2 यूसुफ पठान - आईपीएल के तीसरे सीज़न में राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच दक्षिण अफ्रीका के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में यूसुफ पठान ने महज़ 37 गेंदों में शतक जड़ कर रिकॉर्ड कायम किया। उन्होंने अपनी पारी में 8 छक्के और 9 चौके जड़े और अपनी टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया। इसके बावजूद राजस्थान रॉयल्स 4 रन से ये मैच हार गई। #3 डेविड मिलर - आईपीएल के छठे सीज़न में ही किंग्स इलेवन पंजाब के लिए डेविड मिलर ने धुंआधार शतक जड़ा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ डेविड मिलर ने 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली। 7 छक्के और 8 चौके से सजी मिलर की इस पारी की बदौलत पंजाब ने बैंगलोर के 191 रनों के लक्ष्य को 18 ओवर में हासिल कर मैच जीत लिया। #4 एडम गिलक्रिस्ट - पहले सीज़न में डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने 42 गेंदों में शतक जड़ा था। डी वाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ गिलक्रिस्ट ने 109 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 10 छक्के और 9 चौके जड़े। #5 एबी डीविलियर्स - आईपीएल के 9वें सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए एबी डीविलियर्स ने 52 गेंदों में नाबाद 129 रन की पारी खेली। डीविलियर्स ने इस मैच में सिर्फ 43 गेंदों में शतक के आंकड़े को पार कर लिया। डीविलियर्स की 12 छक्के और 10 चौके से सजी इस पारी की मदद से बैंगलोर ने 248 रन का स्कोर खड़ा किया।