IPL2018 : इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे तेज़ अर्धशतक जड़ने वाले खिलाड़ी

इंडियन प्रीमियर लीग में शुरुआती विकेटों के पतझड़ के बाद आने वाले बल्लेबाजों पर टिककर लम्बी पारी खेलने का दारोमदार होता है। ये बल्लेबाज अक्सर कुछ ही गेंदों में जबरदस्त स्ट्राइक रेट से बेहतरीन पारी खेल जाते हैं। आइये इसी कड़ी में नज़र डालते हैं सबसे तेज़ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाजों पर - #1 सुनील नरेन - कोलकाता नाईट राइडर्स के मुख्य स्पिन गेंदबाज सुनील नरेन के नाम गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी रिकॉर्ड दर्ज़ हैं। पिछले सीज़न में चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेलते हुए सुनील नरेन ने मात्र 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ते हुए यूसुफ पठान के सबसे तेज़ अर्धशतक के रिकॉर्ड की बराबरी की। इस मैच में नरेन ने 4 छक्के और 6 चौकों की मदद से 54 रन की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई। #2 यूसुफ पठान - आईपीएल के सातवें सीज़न में ईडन गार्डन में खेले गए कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबले में यूसुफ पठान ने महज़ 22 गेंदों में 7 छक्कों और 5 चौकों की मदद से 72 रन की पारी खेली। इस मैच में सिर्फ 15 गेंदों में सबसे तेज़ पचासा जड़ने वाले पठान की पारी की बदौलत कोलकाता 161 रन के लक्ष्य को 14.2 ओवर में हासिल कर अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंचने में कामयाब रही थी। #3 सुरेश रैना - आईपीएल के सातवें सीज़न के दूसरे क्वालीफ़ायर मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुए मैच में रैना ने ये ताबड़तोड़ पारी खेली। पंजाब के 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुरेश रैना ने महज 16 गेंदों पर शानदार अर्धशतक जड़ा। रैना ने अपनी पारी में 12 चौके और 6 छक्के लगाते हुए 87 रन बनाए। 12 चौकों और 6 छक्कों के सजी हुई रैना की 87 रन की पारी के बावजूद चेन्नई 24 रनों से हार गई। #4 कीरोन पोलार्ड - 2016 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए मुकाबले में किरोन पोलॉर्ड ने महज़ 17 गेंदों में तेज़ अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 8 छक्के और 4 चौकों की मदद से 51 रन बनाये। #5 क्रिस मॉरिस - 2016 में ही दिल्ली डेयरडेविल्स के ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस ने 17 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। गुजरात लायंस के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में मॉरिस ने 8 छक्के और 4 चौके जड़ते हुए 82 रनों की पारी खेली।

#6 एडम गिलक्रिस्ट - 17 गेंद
#7 क्रिस गेल - 17 गेंद
#8 डेविड मिलर - 19 गेंद
#9 आंद्रे रसेल - 19 गेंद
#10 रॉबिन उथप्पा - 19 गेंद