IPL : इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का जड़ने वाले बल्लेबाज

आईपीएल के किसी मैच में रोमांच की प्रबलता उतनी ही अधिक होती है जितने ज्यादा उसमें छक्के लगते हैं। आईपीएल में कुछ ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने एक ही पारी में छक्कों की बारिश कर इस रोमांच को दोगुना किया। आइए इसी कड़ी में एक नज़र इन बल्लेबाजों पर - #1 क्रिस गेल - 17 छक्के आईपीएल के छठे सीज़न में क्रिस गेल की महज़ 66 गेंदों में 265 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 175 रन की धमाकेदार पारी क्रिकेट प्रेमियों के जहन में अभी तक ताज़ा है। इस पारी के दौरान उन्होंने एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से खेलते हुए इस पारी में उन्होंने पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ 13 चौकों के साथ साथ 17 छक्के जड़े। #2 ब्रेंडन मैकलम - 13 छक्के आईपीएल के पहले सीज़न के पहले ही मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स की ओर नाबाद 158 रन ठोकने वाले मैकलम ने बैंगलोर के खिलाफ यह कारनामा 216 की स्ट्राइक रेट से महज़ 73 गेंदों में किया था। इस पारी में उन्होंंने 13 बार गेंद को सीमा रेेेखा के पार पहुंचाया , साथ ही 10 चौके भी जड़े। #3 क्रिस गेल - 13 छक्के आईपीएल के पांचवे संस्करण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली डेयरडेविल्स के बीच मुकाबले में क्रिस गेल ने 62 गेंदों में 206 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 128* रन बनाए। इस पारी में उन्होंने चौकों से लगभग दोगुने छक्के जड़े। चौकों की संख्या 7 रही तो वहीं 13 छक्के उन्होंने इस पारी में जड़े। #4 क्रिस गेल - 12 छक्के 6 मई 2015 को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच खेले गए मुकाबले में क्रिस गेल ने 57 गेंदों में 205 की स्ट्राइक रेट से 117 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 12 बार गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा कर दर्शकों के बीच रोमांच पैदा किया। साथ ही इस पारी में उन्होंने 7 चौके भी जड़े। #5 एबी डीविलियर्स -12 छक्के 2016 में नौंवे आईपीएल सीज़न के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात लायंस के बीच खेले गए मुकाबले में डीविलियर्स ने 52 गेंदों में नाबाद 129 रन की पारी खेली। इस पारी में डीविलियर्स ने चौकों से ज्यादा छक्कों के लिए गेंद पर प्रहार किया , नतीज़तन उन्होंने 12 छक्के जड़े तो वहीं 10 चौके उनके बल्ले से निकले। अन्य बल्लेबाज जिन्होंने एक पारी में अधिक छक्के जड़े -

#6 सनथ जयसूर्या - 114* रन ( 11 छक्के )
#7 मुरली विजय - 127 रन ( 11 छक्के )
#8 एडम गिलक्रिस्ट - 109* रन ( 10 छक्के )
#9 माइक हसी - 116* रन (9 छक्के )
#10 क्रिस गेल - 107 रन (9 छक्के )
Edited by Staff Editor