T20 World Cup में बल्लेबाजों ने खेले थे अजीबोगरीब शॉट, आईसीसी ने साझा किया सभी शॉट्स का एक वीडियो

आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड में बल्लेबाजों के अविश्वसनीय शॉट की वीडियो साझा की
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड में बल्लेबाजों के अविश्वसनीय शॉट की वीडियो साझा की

हालिया टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में इंग्लैंड ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस वर्ल्ड कप में बल्लेबाजों ने कुछ कमाल की पारियां खेलीं। इस दौरान उन्होंने कुछ अविश्वसनीय शॉट्स भी खेले। इन्हीं शॉट्स की एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आईसीसी द्वारा शेयर की गई है, जो फैंस को काफी पसंद आ रही है।

आईसीसी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से वर्ल्ड कप में खेले गए कुछ जबरदस्त शॉट्स की वीडियो साझा की है। इस वीडियो में बल्लेबाजों को ऐसे शॉट्स खेलते हुए देखा जा सकता है जो बिलकुल अभी आसान नहीं लगते हैं। इसमें विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव समेत कई खिलाड़ियों के बेहतरीन शॉट्स शामिल हैं। वीडियो शेयर करते हुए आईसीसी ने लिखा

टी20 वर्ल्ड कप में कुछ अविश्वसनीय शॉट्स।

आईसीसी के इस पोस्ट पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ फैंस का कहना है कि विराट कोहली द्वारा हारिस रउफ की गेंद पर लगाया गया छक्का काफी ज्यादा रोमांचक था तो वहीं कुछ का कहना है कि सूर्यकुमार यादव ने इस वर्ल्ड कप में जो शॉट्स लगाए हैं उसके लिए वीडियो का एक पार्ट कम है। उनके लिए पूरी की पूरी वीडियो बनानी पड़ेगी।

वहीं फैंस मैक्सवेल द्वारा खेले गए स्विच हिट की भी तारीफ करना नहीं भूल रहे हैं और उनका कहना है कि इस समय ग्लेन मैक्सवेल से अच्छा स्विच हिट कोई नहीं मार सकता। इसके अलावा श्रीलंका के बल्लेबाज पैथुम निसांका के अजीबोगरीब शॉट की भी फैंस प्रशंसा कर रहे हैं।

बता दें, फैंस इस मौके पर एबी डीविलियर्स को भी याद कर रहे हैं। उनका कहना है कि इन शॉट्स के इन्वेंटर और कोई नहीं बल्कि मिस्टर 360 डिग्री ही हैं। डीविलयर्स और ब्रेंडन मैकलम की वजह से ही अब बल्लेबाज ऐसे शॉट्स लगाने की हिम्मत कर पाते हैं। जब वो खेलते थे तो ऐसे शॉट्स बड़े आसानी से लगा दिया करते थे।

Quick Links