7 बल्लेबाज जो टी-20 में आरोन फिंच के 172 रनों का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं

क्रिस गेल

क्रिस गेल ने 2012 में पुणे वॉरियर्स इंडिया के खिलाफ नाबाद 175* रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। उन्होंने इस पारी में 265.15 की स्ट्राइक रेट से केवल 66 गेंदों में 175 रन ठोक डाले थे, जिसमें 13 चौके और 17 छक्के शामिल थे। उनके नाम टी-20 में 21 शतक दर्ज हैं और 150 के करीब का स्ट्राइक रेट है।

ग्लेन मैक्सवेल

ऑस्ट्रेलिया के इस विस्फोटक बल्लेबाज़ के पास अपने साथी फिंच का 172 रनों का रिकार्ड तोड़ने की वास्तविक क्षमता है। इसका मुख्य कारण है श्रीलंका के खिलाफ उनके नाबाद 145* रन जो कि उनका सर्वाधिक स्कोर भी है। अपने टी 20 अंतरराष्ट्रीय करियर में उनकी 163 से अधिक की स्ट्राइक रेट है और अभी तक उन्होंने टी-20 में दो शतक जमाए हैं।