IPL : इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक बार शून्य पर आउट होने वाले बल्लेबाज़

इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन , सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के साथ साथ सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने का भी रिकॉर्ड है। तेज़ तर्रार इस खेल के आंकड़ों के क्रम में आज रु-ब-रु होते हैं जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों से।

#1 हरभजन सिंह - 13 बार

आईपीएल के 10 सीज़न मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह शून्य पर रन आउट होने के मामले में पहले नम्बर पर हैं। 136 मैचों की 84 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके भज्जी भले ही दूसरे बल्लेबाजों को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज देने का माद्दा रखते हों मगर वह खुद भी 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं।

#2 पार्थिव पटेल - 12 बार

चेन्नई सुपर किंग्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ,मुंबई इंडियंस ,डेक्कन चार्जर्स , कोच्चि टस्कर्स केरल और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके पार्थिव पटेल 119 मैचों की 117 पारियों में 21.70 की औसत से 2322 रन बना चुके हैं। वह इतने मैचों में 10 बार नाबाद रहे हैं मगर इससे ज्यादा बार (12 बार) शून्य पर आउट हुए हैं। 117.21 की स्ट्राइक रेट रखने वाले पार्थिव का उच्चतम स्कोर 81 रन है।

#3 गौतम गंभीर - 12 बार

दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान भी डक पर आउट के शिकंजे से बच नहीं पाए हैं। आईपीएल करियर में रन बनाने के मामले में भले ही वो चौथे पायदान पर हों लेकिन शून्य पर आउट होने में भी वो तीसरे स्थान पर हैं। 148 मैचों की 147 पारियों में 31.54 की औसत से 4132 रन बना चुके गंभीर कुल 12 बार खाता भी नहीं खोल पाये हैं।

#4 पियूष चावला - 11 बार

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स-XI पंजाब की ओर से खेल चुके लेग स्पिनर पियूष चावला ने 129 मैच खेलते हुए 69 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने 12.26 की औसत से 515 रन बनाए हैं। 11 मैचों में शून्य पर आउट हुए चावला का सर्वोच्च स्कोर 24* रन है।

#5 मनीष पांडे - 11 बार

कोलकाता नाइट राइडर्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पुणे वॉरियर्स इंडिया जैसी टीमों से खेल चुके दाएं हाथ के बल्लेबाज़ मनीष पांडे 103 मैचों की 96 पारियों में बल्लेबाजी कर 28.39 की औसत से 2215 बना चुके हैं। अपने आईपीएल करियर में 18 बार नाबाद रहे मनीष 11 बार बिन खाता खोले ही वापस पवेलियन लौटे हैं। मनीष पांडे का सर्वाधिक स्कोर 114 रन नाबाद है।

इनके अलावा कुछ और बल्लेबाज़ जिन्होंने कई बार स्कोरर को परेशान करने की ज़हमत नहीं उठाई:

#6 अमित मिश्रा - 10 बार ( 51 पारियां) #7 अजिंक्य रहाणे - 10 बार ( 105 पारियां) #8 ग्लेन मैक्सवेल - 9 बार ( 56 पारियां) #9 प्रवीन कुमार - 9 बार (59 पारियां ) #10 मनदीप सिंह - 9 बार ( 59 पारियां )

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications