इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक रन , सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के साथ साथ सर्वाधिक बार जीरो पर आउट होने का भी रिकॉर्ड है। तेज़ तर्रार इस खेल के आंकड़ों के क्रम में आज रु-ब-रु होते हैं जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ियों से।
#1 हरभजन सिंह - 13 बार
आईपीएल के 10 सीज़न मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके भारतीय गेंदबाज हरभजन सिंह शून्य पर रन आउट होने के मामले में पहले नम्बर पर हैं। 136 मैचों की 84 पारियों में बल्लेबाजी कर चुके भज्जी भले ही दूसरे बल्लेबाजों को बिना खाता खोले पवेलियन वापस भेज देने का माद्दा रखते हों मगर वह खुद भी 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं।#2 पार्थिव पटेल - 12 बार
चेन्नई सुपर किंग्स , रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ,मुंबई इंडियंस ,डेक्कन चार्जर्स , कोच्चि टस्कर्स केरल और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल चुके पार्थिव पटेल 119 मैचों की 117 पारियों में 21.70 की औसत से 2322 रन बना चुके हैं। वह इतने मैचों में 10 बार नाबाद रहे हैं मगर इससे ज्यादा बार (12 बार) शून्य पर आउट हुए हैं। 117.21 की स्ट्राइक रेट रखने वाले पार्थिव का उच्चतम स्कोर 81 रन है।#3 गौतम गंभीर - 12 बार
दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान भी डक पर आउट के शिकंजे से बच नहीं पाए हैं। आईपीएल करियर में रन बनाने के मामले में भले ही वो चौथे पायदान पर हों लेकिन शून्य पर आउट होने में भी वो तीसरे स्थान पर हैं। 148 मैचों की 147 पारियों में 31.54 की औसत से 4132 रन बना चुके गंभीर कुल 12 बार खाता भी नहीं खोल पाये हैं।Advertisement