डेविड गॉवर
करिश्माई इंग्लिश बल्लेबाज और पूर्व कप्तान डेविड गॉवर ने 117 टेस्ट मैचों में अपने देश का प्रतिनिधित्व किया और कुल 8231 रन बनाये हैं।उन्होंने 15 साल के अपने क्रिकेट जीवन में केवल 36 गेंदों को गेंदबाजी की है। 1 9 82 में भारत के दौरे पर, इंग्लैंड के कप्तान कीथ फ्लेचर ने उन्हें कानपुर टेस्ट में गेंद थमाई और गॉवर ने ऑलराउंडर कपिल देव को 116 रनों पर कैच आउट कराकर अपना पहला और एकमात्र विकेट हासिल किया। हालाँकि मैच ड्रा पर समाप्त हुआ लेकिन निश्चित रूप से डेविड गॉवर के लिए यह मैच यादगार बन गया।
Edited by Staff Editor