मार्क टेलर
एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज, एक भरोसेमंद क्षेत्ररक्षक और एक सफल कप्तान, मार्क टेलर ऑस्ट्रेलिया टीम के महान खिलाड़ी थे। उन्होंने 104 टेस्ट मैचों में बेहतरीन 7525 रन बनाए हैं और 157 कैच पकड़ने का रिकार्ड भी उनके नाम दर्ज है। इन आंकड़ों के बाद उन्हें गेंदबाज़ी में अपनी क्षमता साबित करने की ज़रूरत नहीं है। हालांकि उन्होंने अपने करियर में दो दफा गेंदबाज़ी की है। 1994 में पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में विकेटकीपर को छोड़ कर हर खिलाड़ी ने गेंदबाज़ी की थी। इसी क्रम में मार्क टेलर ने भी गेंदबाज़ी में हाथ आज़माया और उस समय बेहतरीन फॉर्म में चल रहे राशिद लतीफ़ को माइकल बेवन के हाथों कैच आउट कराकर अपना पहला और एकमात्र विकेट हासिल किया।
Edited by Staff Editor