टेस्ट और वनडे क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में जमीन-आसमान का अंतर है। इसलिए इसकी एक दूसरे से तुलना करना सही नहीं होगा। जहां टेस्ट क्रिकेट में खिलाड़ियों के संयम का परीक्षण होता है तो वहीं वनडे में उन्हें अपनी तेज़ी बढ़ाकर खेल दिखाना पड़ता है। बल्लेबाजों के लिए टेस्ट क्रिकेट में संभलकर खेलने और सेटल होने का समय होता है तो वहीं वनडे क्रिकेट में उनके पास इतना समय नहीं होता। इस वजह से अक्सर देखा गया है कि खिलाड़ी वनडे की तुलना में टेस्ट में ज्यादा रन बना चुके हैं। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनका वनडे में बना सर्वाधिक स्कोर उनके टेस्ट स्कोर से ज्यादा है। ये रहे ऐसे कुछ खिलाड़ी।
Edited by Staff Editor