वनडे हो या टेस्ट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के प्रारूप में भी बड़े अंतर देखने को मिलते हैं। रनों की रफ़्तार पहले से कहीं अलग हो चुकी है और यही वजह है कि तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज़ बड़ी पारियां खेलने से चूकते नहीं हैं। ख़ासतौर पर विराट कोहली और हाशिम अमला जैसे बल्लेबाज़, लगातार शतकों की दुर्लभता को कम करते जा रहे हैं। इस पक्ष पर गौर करते हुए हमने 5 बल्लेबाज़ों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें शतकों के बीच पारियों के औसत अंतर को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मानक के तौर पर 30 अंतरराष्ट्रीय शतकों का आंकड़ा निर्धारित किया गया।
#5 मैथ्यू हेडन (8.70 पारियां/शतक)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के सर्वकालिक सबसे उम्दा ओपनरों में से एक मैथ्यू हेडन ने 16 साल लंबे करियर में कुल 40 शतक जड़े। उनके नाम पर वनडे में 10 और टेस्ट में 30 शतक दर्ज हैं। हर शतक के लिए उन्होंने 8.70 का पारियों का वक़्त लिया। बाएं हाथ के इस बेहतरीन बल्लेबाज़ ने 2007 विश्व कप में 659 रन बनाए थे और ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार तीसरी बार विश्व कप उठाने का मौका दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। पूरे टूर्नामेंट में हेडन ने अपने फ़ॉर्म और टीम के विजयरथ की रफ़्तार दोनों को ही बरक़रार रखा था।
#4 सचिन तेंदुलकर (7.82 पारियां/शतक)
शतकों का जिक़्र हो तो क्रिकेट के भगवान का नाम आना स्वाभाविक है। अंतरराष्ट्रीय करियर में 30 हज़ार से ज़्यादा रन और शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़। वनडे में सबसे पहले एक पारी में 200 रनों का आंकड़ा छूने का कारनामा सचिन ने ही मुमकिन किया था। सचिन ने महज़ 16 साल की उम्र पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। 2011 में सचिन का विश्व कप जीतने का सपना पूरा हुआ और इसके दो सालों बाद ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके नाम पर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और उन्होंने एक शतक के लिए औसतन 7.82 पारियों का वक़्त लिया।
#3 स्टीव स्मिथ (7.42 पारियां/शतक)
स्टीव स्मिथ ने 2010 में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने मुख्य रूप से लेग-स्पिनर के तौर पर टीम में एंट्री ली थी। धीरे-धीरे स्मिथ ने एक गैरपरांगत शैली से बल्लेबाज़ी करने वाले खिलाड़ी के तौर पर अपनी ख़ास पहचान बनाई। स्मिथ के अंतरराष्ट्रीय करियर को 7 साल हो चुके हैं और उनके खाते में 31 शतक जमा हैं। हर शतक के लिए स्मिथ ने औसतन 7.42 पारियां खर्च कीं।
#2 हाशिम अमला (7.35 पारियां/शतक)
कोहली के वनडे रिकॉर्ड्स के लिए इस दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी को सबसे बड़ा ख़तरा माना जाता रहा है। अमला के खाते में 7421 वनडे रन हैं। अमला को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे हुए 14 साल हो चुके हैं और अभी तक टेस्ट और वनडे को मिलाकर उनके नाम पर कुल 54 शतक दर्ज हैं। आंकड़ों के मुताबिक़, अमला ने एक शतक के लिए औसत रूप से 7.35 पारियों का समय लिया।
#1 विराट कोहली (6.51 पारियां/शतक)
विराट कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाने की बात को आम सा कर दिया है। कोहली ने 2008 में वनडे और 2011 में टेस्ट करियर की शुरूआत की। कोहली ने दोनों प्रारूपों को मिलाकर कुल 365 पारियों में 56 शतक लगाए हैं। इस हिसाब से हर शतक के लिए उनका औसत बनता है 6.51 पारियों का। लगातार फ़ॉर्म बरक़रार रखने और बड़ी पारियां खेलने के मामले में इस वक़्त कोहली से आगे कोई नहीं है और इस वजह से ही वह इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। लेखकः यश मित्तल अनुवादकः देवान्श अवस्थी