वनडे हो या टेस्ट अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बल्लेबाज़ी के प्रारूप में भी बड़े अंतर देखने को मिलते हैं। रनों की रफ़्तार पहले से कहीं अलग हो चुकी है और यही वजह है कि तकनीकी रूप से सक्षम बल्लेबाज़ बड़ी पारियां खेलने से चूकते नहीं हैं। ख़ासतौर पर विराट कोहली और हाशिम अमला जैसे बल्लेबाज़, लगातार शतकों की दुर्लभता को कम करते जा रहे हैं। इस पक्ष पर गौर करते हुए हमने 5 बल्लेबाज़ों की एक लिस्ट तैयार की है, जिसमें शतकों के बीच पारियों के औसत अंतर को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को जगह दी गई है। मानक के तौर पर 30 अंतरराष्ट्रीय शतकों का आंकड़ा निर्धारित किया गया।
#5 मैथ्यू हेडन (8.70 पारियां/शतक)
1 / 5
NEXT
Published 07 Mar 2018, 17:34 IST