5 ऐसे बल्लेबाज़ जिनके शतक और पारियों का अनुपात रहा सबसे शानदार

#4 सचिन तेंदुलकर (7.82 पारियां/शतक)

शतकों का जिक़्र हो तो क्रिकेट के भगवान का नाम आना स्वाभाविक है। अंतरराष्ट्रीय करियर में 30 हज़ार से ज़्यादा रन और शतकों का शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज़। वनडे में सबसे पहले एक पारी में 200 रनों का आंकड़ा छूने का कारनामा सचिन ने ही मुमकिन किया था। सचिन ने महज़ 16 साल की उम्र पाकिस्तान के ख़िलाफ़ मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरूआत की थी। 2011 में सचिन का विश्व कप जीतने का सपना पूरा हुआ और इसके दो सालों बाद ही उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया। उनके नाम पर 100 अंतरराष्ट्रीय शतक हैं और उन्होंने एक शतक के लिए औसतन 7.82 पारियों का वक़्त लिया।

App download animated image Get the free App now