5 ऐसे बल्लेबाज़ जिनके शतक और पारियों का अनुपात रहा सबसे शानदार

#2 हाशिम अमला (7.35 पारियां/शतक)

कोहली के वनडे रिकॉर्ड्स के लिए इस दक्षिण अफ़्रीकी खिलाड़ी को सबसे बड़ा ख़तरा माना जाता रहा है। अमला के खाते में 7421 वनडे रन हैं। अमला को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखे हुए 14 साल हो चुके हैं और अभी तक टेस्ट और वनडे को मिलाकर उनके नाम पर कुल 54 शतक दर्ज हैं। आंकड़ों के मुताबिक़, अमला ने एक शतक के लिए औसत रूप से 7.35 पारियों का समय लिया।

App download animated image Get the free App now