इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में वर्तमान भारतीय बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर एक नजर

भारतीय बल्लेबाजी तेज गेंदबाजी की मददगार पिच पर हमेशा जूझती नजर आई है। इसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के पिच शामिल हैं। यहाँ की पिचों पर पिछले कुछ दौरों में भारतीय बल्लेबाजी लगातार असफल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों के विफल होने के बाद यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है। इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी बल्लेबाजों का ऐसा ही प्रदर्शन रहा था। आज हम आपको इस देशों में वर्तमान भारतीय टीम के बल्लेबाजों के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। #1 शिखर धवन भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इन चार देशों में 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 27.5 की औसत से सिर्फ 770 रन निकले हैं। इस दौरान उनका एक मात्र शतक 2014 में न्यूजीलैंड में आया था। इसके बावजूद विराट कोहली ने धवन को लगातार टीम में मौका दिया है। धवन की टेक्निक स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ काफी खराब है। वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में लगातार आउट होते आए हैं। कभी गेंद स्लिप या कीपर के हाथों में जाती है तो कभी बल्ले का किनारा लेकर विकेटों पर। धवन को काफी मौके मिल चुके हैं और अब कप्तान और टीम मैनेजमेंट को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।#2 मुरली विजय मुरली विजय के टेस्ट करियर की शुरुआत काफी शानदार थी। उन्होंने विदेशों में भी काफी रन बनाये थे। 2014 के इंग्लैंड दौरे के 5 मैचों में उनके बल्ले से 402 रन निकले थे। इसके बावजूद उनके प्रदर्शन में निरंतरता की कमी रही है। इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका में विजय ने 19 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 32.52 की औसत से 1,236 रन बनाये हैं। इन देशों में उनके बल्ले से दो शतक निकले हैं। एक इंग्लैंड में और एक ऑस्ट्रेलिया में, वह भी 2015 से पहले।#3 केएल राहुल केएल राहुल ने अपने दूसरे ही टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में शतकीय पारी पारी खेली थी। उनकी शुरुआत तो शानदार थी लेकिन उनके बाद कुछ भी अच्छा नहीं रहा। उनके बाद उन्होंने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में अर्धशतक भी नहीं बनाया है जबकि उन्हें अभी न्यूजीलैंड में खेलने का मौका नहीं मिला है। इन 3 देशों में खेले 8 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 273 रन निकले और उनका औसत मात्र 17.6 का रहा है।#4 चेतेश्वर पुजारा चेतेश्वर पुजारा को भारतीय टीम में राहुल द्रविड़ का उत्तराधिकारी माना जाता है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे मैच में एक फिर इस बात को साबित कर दिया। इसके बावजूद काफी तक कई इसे मौके आए हैं जब उन्होंने अपना विकेट फेंक दिया है। इन 4 देशों में उनके बल्ले से 20 मैचों में 29.86 की औसत से 1,135 रन निकले हैं। इसमें सिर्फ 2 शतक शामिल है। वह इन देशों में लगातार जूझते दिखे हैं लेकिन साउहैम्पटन में शतक के बाद उम्मीद है कि वह इस परिस्थितियों में भी अब रन बना सकते हैं।#5 विराट कोहली 2014 के इंग्लैंड दौरे को छोड़ दें तो विराट कोहली के बल्ले ने इन देशों में काफी रन उगले हैं। वर्तमान सीरीज में भी उनके बल्ले से 544 रन निकल चुके हैं जबकि उनके बाद जोस बटलर का नंबर आता है। बटलर ने 4 मैचों में सिर्फ 260 रन बनाये हैं। इसी वजह से कोहली टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज भी हैं। इन चारों देशों में उनके रिकॉर्ड की बात करें तो कोहली ने 24 मैचों में 2,442 रन बनाये हैं। इस दौरान उनका औसत 51.95 रहा है और उन्होंने 10 शतक भी जड़े हैं।#6 अजिंक्य रहाणे भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिक्य रहाणे के पास तेज गेंदबाजी खेलनी की शानदार टेक्निक है। वह स्विंग, सीम और बाउंस, सभी पिचों पर रन बना सकते हैं लेकिन उनमें निरंतरता की कमी रही है। कोहली के बाद रहाणे इन 4 देशों में सबसे सफल भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने इन देशों में 18 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 42.06 की औसत से 1,346 रन बनाये हैं। इसमें 3 शतकीय पारियां भी शामिल है। लेखक: सचिन, अनुवादक: ऋषि

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications