कप्तान विराट कोहली को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज यहाँ की पिचों पर टिक कर नहीं खेल पाया है
Advertisement
भारतीय बल्लेबाजी तेज गेंदबाजी की मददगार पिच पर हमेशा जूझती नजर आई है। इसमें इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों के पिच शामिल हैं। यहाँ की पिचों पर पिछले कुछ दौरों में भारतीय बल्लेबाजी लगातार असफल रही है। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्लेबाजों के विफल होने के बाद यह मुद्दा फिर से सुर्खियों में आ गया है। इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी बल्लेबाजों का ऐसा ही प्रदर्शन रहा था।
आज हम आपको इस देशों में वर्तमान भारतीय टीम के बल्लेबाजों के रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।
#1 शिखर धवन
भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इन चार देशों में 14 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मैचों में उनके बल्ले से 27.5 की औसत से सिर्फ 770 रन निकले हैं। इस दौरान उनका एक मात्र शतक 2014 में न्यूजीलैंड में आया था। इसके बावजूद विराट कोहली ने धवन को लगातार टीम में मौका दिया है।
धवन की टेक्निक स्विंग गेंदबाजी के खिलाफ काफी खराब है। वह ऑफ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में लगातार आउट होते आए हैं। कभी गेंद स्लिप या कीपर के हाथों में जाती है तो कभी बल्ले का किनारा लेकर विकेटों पर। धवन को काफी मौके मिल चुके हैं और अब कप्तान और टीम मैनेजमेंट को इसपर ध्यान देने की जरूरत है।