‘राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड का प्रदर्शन मेरे कार्यकाल का सबसे बेहतर प्रदर्शन है’

भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच ख़त्म हुआ। हालांकि फैसला किसी भी टीम के पक्ष में नहीं गया पर अगर क्रिकेट के नज़रिए से देखा जाए तो मेहमान इंग्लैंड टीम मेज़बान पर हावी होती दिखाई दी। इंग्लैंड ने जिस तरह से स्पिन गेंदबाजों को खेला वो वाकई में काबिले तारीफ था। पहले टेस्ट मैच के बाद इंग्लिश टीम और उनके बल्लेबाजों की पूरे क्रिकेट जगत में जमकर तारीफ हुई। इन तारीफ़ों से टीम के हौसले और भी बुलंद हो गए हैं। पर टीम के हौसले को और भी बुलंद किया उसके कोच ट्रेवर बेलिस ने। कोच ने पहले टेस्ट मैच के बाद टीम के प्रदर्शन को न केवल सराहा बल्कि उनके प्रदर्शन पर कुछ ऐसा कह दिया जिससे पूरी टीम काफी खुश है। कोच के अनुसार उनके कार्यकाल में ये इंग्लिश टीम का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था, जिसे वो तहे दिल से पूरी टीम की सराहना कर रहे हैं। एशेज 2015 से ठीक पहले ट्रेवर बेलिस टीम के साथ जुड़े थे। उनक एटीम के साथ जुड़ने के बाद टीम ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका पर शानदार जीत हासिल की है। पर इंग्लैंड ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत के खिलाफ मैच को ड्रॉ कराकर एक बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था। “मैं एक लम्बे समय से टीम के साथ जुड़ा हुआ हूं, और इस दौरान टीम ने कई बड़ी विरोधी टीमों के साथ मुकाबले किये हैं। उनमें से हमें अधिकतर मुकाबलों में जीत ही हासिल हुई है और टीम ने प्रदर्शन भी कमाल का किया है। पर अगर मेरी मानिए तो भारत के खिलाफ इंग्लिश टीम ने जिस प्रकार का प्रदर्शन किया है वो मेरे पूरे कार्यकाल का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन था, हालांकि ये टेस्ट ड्रॉ रहा”: ट्रेवर बेलिस कोच के इस बयान से पूरी इंग्लिश टीम के हौसले काफी बुलंद हैं और वो इसी इरादे से दूसरे टेस्ट मैच में उतरना चाहेगी। भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 17 नवम्बर को विशाखापट्टनम में खेला जायेगा जिसमें दोनों ही टीमें जीत हासिल कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाना चाहेगी।