बिग बैश लीग में आज खेले गए मुकाबले में मेलबर्न रेनेगेड्स ने सिडनी सिक्सर्स को 8 विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 111 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न ने सोलहवें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और उनके गेंदबाजों ने इसे बिलुकल सही साबित किया। पहली सफलता 1 रन के कुल स्कोर पर दिलाने के बाद मेलबर्न के गेंदबाजों ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। योहान बोथा ने 23 गेंदों पर 32 रनों की सर्वाधिक पारी खेली। उनके अलावा मैडिनसन ने 24 और बिलिंग्स ने 22 रनों की पारियां खेली और कुल स्कोर 8 विकेट पर 111 रन पहुँचाया। ड्वेन ब्रावो ने 29 रन पर 3 और मोहम्मद नबी ने 22 रन पर 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न का पहला विकेट हैरिस के रूप में 1 रन के कुल स्कोर पर गिरा, उन्होंने 1 रन बनाया। इसके बाद आरोन फिंच ने 38 गेंदों पर 51 रनों की शानदार पारी खेली। उनका साथ निभाते हुए कैमरन वाईट ने भी 44 गेंदों पर नाबाद 49 रन बनाए और मेलबर्न रेनेगेड्स ने 2 विकेट पर 112 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीत लिया। फिंच को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
सिडनी सिक्सर्स: 111/8
मेलबर्न रेनेगेड्स: 112/2