बिग बैश के आने वाले सीज़न के बारे में टीम से लेकर खिलाड़ियों तक की पूरी जानकारी

SYDNEY THUNDER

टी20 क्रिकेट की सबसे मशहूर लीग में एक बिग बैश का 7वां सत्र 19 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया की इस घरेलू लीग में कई अंतरराष्ट्रीय सितारे हिस्सा लेंगे जिससे खेल की रोचकता काफी बढ़ जाएगी।

Ad

इस टी20 टूर्नामेंट के शुरू होने में अभी क़रीब 10 दिन का समय बचा है, ऐसे में हम आपको इस टूर्नामेंट की सभी टीमें और उनके खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं:

सिडनी थंडर

हल्के हरे रंग की कपड़ों वाली थंडर टीम के लिए बिग बैश का शुरुआती तीन सीज़न काफी निराशाजनक रहा था, टीम पहले तीन सत्रों में अंतिम स्थान पर थी और उसके अगले सीज़न में दूसरे स्थान पर। पिछले सत्र में इस टीम ने लीग मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया और अंक तालिका के ऊपरी हिस्से में रही। सभी नॉक आउट मुकाबले जीतकर यह टीम पहली बार चैंपियन भी बन गई। माइकल हसी के संन्यास के बाद, शेन वॉटसन को 2016 में कप्तान के रूप में नियुक्त किया गया, तब से वह टीम के कप्तान बने हुए हैं।

अंदर- ब्लेक मैकडोनाल्ड, कैलम फर्ग्यूसन, अर्जुन नायर, जोस बटलर

बाहर- जेक डोरन, एलिस्टेयर मैकडरमॉट, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल

टीम: शेन वॉटसन (कप्तान), फवाद अहमद, एडेन ब्लिज़ार्ड, जोस बटलर (विदेशी), पैट कमिंस, कैलम फर्ग्यूसन, रयान गिब्सन, क्रिस ग्रीन, जे लेंटन, उस्मान ख्वाजा, मिचेल मैकलेनाघन (विदेशी), अर्जुन नायर, क्लिंट मैके, कर्टिस पैटरसन, बेन रोहरर, गुरिंदर संधू, ब्लेक मैकडोनाल्ड

ब्रिस्बेन हीट

BRISBANE HEATS

चैती रंग वाली ब्रिस्बेन की ये टीम दूसरे सत्र की विजेता रही थी। लेकिन, उनके बाद के सत्र टीम के लिये कुछ खास नहीं रहे, टीम उसके बाद एक बार भी सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई।

टीम की कप्तानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैकुलम कर रहे हैं।

बाहर: सैमुअल बद्री, एलेक्स डूलन, एंड्रयू फिकेट, नाथन रीर्डन, जैक वाइल्डमूट, टाइमल मिल्स

अंदर: मैक्स ब्रेंट, ब्रेंडन डोगेट, शादाब खान, मैट रेनशॉ, कैमरून वैलेन्ट, यासीर शाह

टीम: मैक्स ब्रेंट, जो बर्न्स, बेन कटिंग, ब्रेंडन डॉगेट, जेसन फ्लोरोस, कैमरून गैगन, सैम हेज़लेट, शादाब खान (विदेशी), मार्नस लैब्सचग्ने, जोश लालोर, क्रिस लिन, ब्रेंडन मैकुलम (कप्तान), जिमी पियरसन, मैट रेंशॉ, एलेक्स रॉस, मिशेल स्विप्सन, मार्क स्टाकेटी, कैमरून वैलेंट, यासीर शाह (विदेशी)।

होबार्ट हरिकेन्स

HOBART

होबार्ट हरिकेन्स की टीम तस्मानिया की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है लेकिन यह टीम 6 प्रयासों के बावजूद एक बार भी बिग बैश की विजेता नहीं बन पाई है। यह टीम पहले सत्र में टिम पेन की कप्तानी में विजेता बनने की कगार तक पहुंची थी लेकिन उसे उपविजेता से ही संतोष करना पड़ा था।

टीम की बागडोर इस बार पूर्व कंगारु कप्तान जॉर्ज बेली के हाथों में है और उनकी सबसे बड़ी जिम्मेदारी दो बार से 7वें स्थान पर रही इस टीम को अंक तालिका में ऊपर ले जाना होगा।

बाहर: स्टुअर्ट ब्रॉड, कुमार संगकारा, शॉन टेट, बीयू वेबस्टर, जोनाथन वेल्स, डोमिनिक माइकल।

अंदर: जोफ़्रा आर्चर, टायमल मिल्स, टॉम रोजर्स, डेविड मूडी, मैथ्यू वेड।

टीम: जॉर्ज बेली (कप्तान), जोफ्रा आर्चर (विदेशी) , जेम्स बैज़ली, कैमरन बोयास, डैन क्रिश्चियन, हामिश किंग्स्टन, बेन मैकडरमॉट, साइमन मिलेंको, टायमल मिल्स (विदेशी), डेविड मूडी, टिम पेन, जेक रीड, सैम रेनबर्ड, टॉम रोजर्स, क्लाइव रोज़, डीआरसी शॉर्ट, मैथ्यू वेड।

मेलबर्न स्टार्स

MELBORNE ATr

हरे रंग की जर्सी वाली यह टीम दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेलती है। यह फ्रेंचाइजी इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी में से एक है और यह टीम टूर्नामेंट की सबसे प्रसिद्ध टीम भी है। इस टीम ने हर बार अच्छा प्रदर्शन किया है और प्रत्येक सत्र में सेमीफाइनल तक पहुंची है। जबकि 2013-14 में विजेता भी रही थी।

बाहर: डेविड हसी (संन्यास), टॉम ट्रिफिट

अंदर: जैक्सन कोलमैन, बेन डंक

टीम: माइकल बीयर, स्कॉट बोलैंड, जैक्सन कोलमैन, बेन डंक, जेम्स फॉल्कनर, सेब गोच, इवान गुल्बिस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, सैम हार्पर, जॉन हेस्टिंग्स (कप्तान), बेन हिल्फेनहॉस, ग्लेन मैक्सवेल, केविन पीटरसन (विदेशी), रोब क्विनी, मार्कस स्टोइनिस, डैन वॉरल, ल्यूक राइट (विदेशी), एडम ज़ाम्पा।

मेलबर्न रेनेगेड्स

RENEGADES

मेलबर्न आधारित दूसरी टीम लाल रंग की रेनेगेड्स स्टार्स की तरह इस टूर्नामेंट में सफल नहीं हो पाई है, लेकिन उनके टीम में हमेशा लोकप्रिय खिलाड़ी रहते हैं। इस सीजन में उन्होंने दो बड़े सितारे काइरोन पोलार्ड और मोहम्मद नबी को अपने साथ जोड़ा है, ये दोनों टी20 के बड़े खिलाड़ी के रूप में जाने जाते हैं।

बाहर: पीटर नेविल, पीटर सिडल, कैलम फर्ग्युसन, मैथ्यू वेड, सुनील नारेन

अंदर: टिम लुडेमेन, केन रिचर्डसन, जैक वाइल्डर्मथ, ब्रैड हॉज, जॉन हॉलैंड, जो मीनी, मोहम्मद नबी, विल सदरलैंड, बीयू वेबस्टर, काइरोन पोलार्ड

टीम: एरॉन फिंच (कप्तान), ड्वेन ब्रावो (विदेशी), टॉम कूपर, मार्कस हैरिस, ब्रैड हॉज, ब्रैड हॉग, जॉन हॉलैंड, टिम लुडेमैन, जो मिनी, मोहम्मद नबी (विदेशी), जेम्स पॅटिनसन, काइरोन पोलार्ड (विदेशी) , केन रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, विल सदरलैंड, क्रिस ट्रीमेन, गाय वॉकर, बीयू वेबस्टर, कैमरन व्हाइट, जैक वाइल्डर्मथ।

पर्थ स्कॉर्चर्स

PERTH SCORCHERS

पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम इस टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम रही है। इस टीम ने 2013-14 और 2014-15 में लगातार दो बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। उसके बाद पिछले सत्र में एक और बार विजेता बनी। इस तरह 6 सत्रों में 3 बार विजेता की ट्रॉफी स्कॉर्चर्स के हाथों में रही है। टीम की कमान 2014-15 से ही एडम वोजेस के हाथों में है।

बाहर: इयान बेल, जेम्स मुइरहेड

अंदर: कमरून ग्रीन, जोश इंग्लिश

टीम: एशटन एगर, कैमरन बैन्क्रॉफ्ट, जेसन बेहरेनडर्फ़, हिल्टन कार्टराईट, नाथन कुल्टर-नाईल, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिश, मिचेल जॉनसन, माइकल क्लिंगर, मिचेल मार्श, शॉन मार्श, जोएल पेरिस, झाई रिचर्डसन, एशटन टर्नर, एंड्रयू टाइ, एडम वोजेस (कप्तान), सैम व्हाईटमन, डेविड विली (विदेशी)

सिडनी सिक्सर्स

SYDNEY SIXERS

सिडनी सिक्सर्स, सिडनी की दूसरी फ्रेंचाइजी है। सिक्सर्स टी20 बिग बैश के दिनों से न्यू साउथ वेल्स की टीम से बनी है। इस टीम ने 2011-12 में अपना पहला सत्र जीता। उसके बाद अगले साल यह चैंपियंस लीग टी20 की भी विजेता रही लेकिन फिर यह टीम ऐसा कारनामा दोबारा नहीं कर पाई। मैजंटा रंग वाली यह टीम पिछले साल तीसरे स्थान पर थी और इस संस्करण में टीम की कमान मोइसेस हेनरिक्स के हाथों में है।

बाहर: रयान कार्टर, ब्रैड हैडिन, माइकल लम्ब और जो मिनी

अंदर: विलियम सोमरविल, हेनरी थॉर्नटन, हैरी कॉनवे

टीम: शॉन एबॉट, सैम बिलिंग्स (विदेशी), जैक्सन बर्ड, जोहान बोथा, बेन द्वारशुइस, मिकी एडवर्ड्स, जैक एडवर्ड्स, मोइसिस हेनरिक्स (कप्तान), डैनियल ह्यूजेस, नैथन लॉयन, निक मैडिनसन, पीटर नेविल, स्टीव ओ-कीफ़, जेसन रॉय ( विदेशी), जॉर्डन सिल्क, मिचेल स्टार्क, हेनरी थॉर्नटन

एडिलेड स्ट्राइकर्स

STRIKERS

दक्षिणी रेडबैक्स से बनी टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम एक बार भी ट्रॉफी जीतने में सफल नहीं हुई है और हर बार अंक तालिका के बीच में कहीं खो जाती है। शुरुआत के संस्करणों में टीम की कमान माइकल क्लिंगर के हाथों में थी लेकिन इस बार ट्रैविस हेड को कप्तान बनाया गया है। जबकि पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी टीम के मुख्य कोच हैं।

बाहर: ब्रैड हॉज, काइरोन पोलार्ड, आदिल राशिद, टिम लुडमैन, केन रिचर्डसन, क्रेग सिमंस

अंदर: कॉलिन इनग्राम, राशिद खान

टीम: वेस आगर, एलेक्स केरी, जोनाथन डीन, बेन लाफलिन, जेस लेहमन, माइकल नेसर, पीटर सिडल, बिली स्टेनलाके, जेक वेदरलड, कॉलिन इनग्राम, ट्रैविस हेड, केल्विन स्मिथ, जोनाथन वेल्स, राशिद खान।

लेखक- आदया शर्मा अनुवादक- ऋषिकेश सिंह

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications