एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हरिकेंस को हराकर बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है। एडिलेड की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेक वेदराल्ड के तूफानी शतक (115) की बदौलत निर्धारित 20 ओवरो में 2 विकेट के नुकसान पर 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जवाब में होबार्ट हरिकेंस की टीम 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना पाई। वेदराल्ड को उनके शानदार शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। डार्सी शॉर्ट को पूरी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उन्होंने 11 पारियों में सबसे ज्यादा 572 रन बनाए। एडिलेड स्ट्राइकर्स का ये पहला बीबीएल खिताब है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी एडिलेड की टीम को एलेक्स कैरे और जेक वेदराल्ड की सलामी जोड़ी ने 5 ओवरो में 41 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। 41 के स्कोर पर एडिलेड स्ट्राइकर्स को पहला झटका लगा, कैरे 18 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हुए। इसके बाद कप्तान ट्रैविस हेड और जेक वेदराल्ड ने दूसरे विकेट के लिए 140 रनों की ताबड़तोड़ साझेदारी की। इस दौरान वेदराल्ड सबसे खतरनाक नजर आए और मात्र 58 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। वेदराल्ड ने 70 गेंदों पर 115 रनों की विस्फोटक पारी खेली और इस दौरान 9 चौके और 8 छक्के लगाए। वहीं ट्रैविस हेड ने भी 29 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्का लगाते हुए 44 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 202 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट की शुरुआत अच्छी नहीं रही। महज 6 रन के स्कोर पर विकेटकीपर टिम पेने 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान जॉर्ज बेली और डार्सी शॉर्ट ने दूसरे विकेट के लिए 81 रनों की अहम साझेदारी की। डार्सी शॉर्ट ने 44 गेंदों पर 6 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 68 रन बनाए और बेली ने 33 गेंदों पर 2 चौके और 2 छक्के लगाते हुए 46 रन बनाए। डेनियल क्रिस्चियन ने 19 गेंदों पर 29 रनों की नाबाद पारी खेली। इन शानदार पारियों के बावजूद होबार्ट की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन ही बना पाई। पीटर सिडल ने 4 ओवरो में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोर एडिलेड स्ट्राइकर्स: 202/2 ( जेक वेदराल्ड 115, ट्रैविस हेड 44 ) होबार्ट हरिकेंस: 177/5 (डार्सी शॉर्ट 68, जॉर्ज बेली 46, पीटर सिडल 17/3)