बिग बैश लीग में आज खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने एडिलेड में घरेलू दर्शकों के सामने ब्रिस्बेन हीट को 56 रनों से बुरी तरह हरा दिया। एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 147/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ब्रिस्बेन की पूरी टीम 16.2 ओवरों में सिर्फ 91 रन बनाकर ढेर हो गई। एडिलेड की तरफ से शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले माइकल नेसर (40* एवं 2/7) को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया, लेकिन उनको नियमित अन्तराल पर झटके लगते रहे। 13 ओवरों के बाद स्कोर 76/5 हो गया था और इसके बाद माइकल नेसर ने 26 गेंदों में 40 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को 150 के करीब पहुंचाया। कॉलिन इन्ग्राम ने 23 और जेक लेहमन ने 22 रन बनाये। ब्रिस्बेन की तरफ से जोश लैलर ने 3 और यासिर शाह ने 2 विकेट लिए। जवाब में ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत बेहद खराब रही और सातवें ओवर तक स्कोर 38/5 हो गया था। इस खराब शुरुआत से ब्रिस्बेन की टीम उबर नहीं पाई और 17वें ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। कैमरन गैनन ने सबसे ज्यादा 23 रन बनाये। एडिलेड की तरफ से बेन लाफलिन ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। राशिद खान और माइकल नेसर ने दो-दो विकेट लिए। अंक तालिका में एडिलेड स्ट्राइकर्स 6 अंकों के साथ अब टॉप पर हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स 6 अंकों के साथ दूसरे, मेलबर्न रेनेगेड्स 4 अंकों के साथ तीसरे, सिडनी थंडर 4 अंकों के साथ चौथे और ब्रिस्बेन हीट 4 अंकों के साथ ही पांचवें स्थान पर हैं। सिडनी सिक्सर्स, मेलबर्न स्टार्स और होबार्ट हरिकेंस ने अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीता और अंक तालिका में इनका खाता नहीं खुला है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: एडिलेड स्ट्राइकर्स: 147/7 (नेसर 40*, लैलर 3/40) ब्रिस्बेन हीट: 91 (गैनन 23, बेन लाफलिन 3/11)