बिग बैश लीग में आज एडिलेड ओवल के मैदान पर घरेलू टीम एडिलेड स्ट्राइकर्स ने होबार्ट हरिकेंस को 11 रनों से हरा दिया। इस मैच के हीरो एडिलेड स्ट्राइकर्स के सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी रहे, उन्होंने 100 रनों की ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेल 'मैन ऑफ़ द मैच' का ख़िताब अपने नाम किया। एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रनों का मुश्किल लक्ष्य होबार्ट के सामने रखा लेकिन टीम 176 रन ही बना सकी और मुकाबला 11 रनों से गवां दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम के सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी और जेक वेदराल्ड ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 171 रनों की साझेदारी की और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया। एलेक्स कैरी ने 56 गेंदों पर 100 रनों की शतकीय पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 शानदार छक्के भी लगाये। उनके साथी बल्लेबाज जेक वेदराल्ड ने 52 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के शामिल रहे और टीम के स्कोर को 187 रनों तक पहुंचाया। होबार्ट की तरफ से केवल जोफरा आर्चर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत अच्छी रही। टीम के बेहतरीन बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने धुआंधार 28 रनों की पारी खेल पहले 7 ओवर में टीम के लिए 45 रन जोड़े। उसके बाद शॉर्ट और कप्तान बेली के रूप में होबार्ट के लगातार 2 विकेट 57 रन के अंदर गिर गए। सलामी बल्लेबाज एलेक्स डूलन (नाबाद 70 रन ) और बेन मैकरेनमोट ( 45 रन ) ने 102 रनों की साझेदारी कर टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया लेकिन अंत में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने शानदार गेंदबाजी कर मुकाबले को 11 रनों से जीत लिया। एडिलेड की तरफ से पीटर सिडल ने 3 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। इस जीत के साथ एडिलेड ने अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है और साथ ही हार के बाद भी होबार्ट हरिकेंस तीसरे नंबर पर बनी हुई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: एडिलेड स्ट्राइकर्स: 187/4 ( एलेक्स कैरी 100, जोफरा आर्चर 3/27 ) होबार्ट हरिकेंस: 176/4 ( एलेक्स डूलन 70*, पीटर सिडल 1/18 )