बिग बैश लीग में आज एडिलेड के ओवल मैदान पर दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को एडिलेड ने आखिरी ओवर में रोमांचक तरीके से 1 रन से जीत लिया और फाइनल में होबार्ट हरिकेंस के साथ जगह बना ली है। होबार्ट ने कप्तान ट्रेविस हेड और जेक वेदराल्ड के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 178 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जबाव में मेहमान टीम रेनेगेड्स 4 विकेट पर 177 रन बना पाई। ट्रेविस हेड को 85 रनों की नाबाद धुआंधार पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहला विकेट जोनो डीन ( 19 रन ) के रूप में जल्द ही गवां दिया लेकिन उसके बाद जेक वेदराल्ड और ट्रेविस हेड ने 104 रनों की बेहतरीन साझेदारी की और टीम को मजबूत स्कोर की तरफ बढ़ाया। जेक वेदराल्ड ने 43 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। ट्रेविस हेड ने भी 57 गेंदों पर नाबाद 85 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। एडिलेड ने आखिरी ओवरों में ट्रेविस हेड की धुंआधार बल्लेबाजी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 178 रन बनाये। रेनेगेड्स की तरफ से किरोन पोलार्ड ने 8 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स के सलामी बल्लेबाज और कप्तान कैमरून वाइट 2 रन पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद मार्कस हैरिस और टिम ल्युडमैन ने ताबड़तोड़ 81 रनों की साझेदारी की। मार्कस हैरिस ने 45 रन और टिम ल्युडमैन ने 28 रन बनाये। मध्यक्रम के बल्लेबाज, जिसमें टॉम कूपर ( 36* रन ), ड्वेन ब्रावो ( 26 रन ) और किरोन पोलार्ड ( 29* रन ) ने टीम के लिए अहम योगदान दिया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए और एडिलेड ने आखिरी ओवर में मैच को 1 रन से अपने नाम कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया। एडिलेड की तरफ से ट्रेविस हेड ने 27 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। बिग बैश लीग का फाइनल मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच 4 फरवरी को एडिलेड ओवल में ही खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: एडिलेड स्ट्राइकर्स: 178/5 ( ट्रेविस हेड 85*, जेक वेदराल्ड 57, किरोन पोलार्ड 1/8 ) मेलबर्न रेनेगेड्स: 177/4 (मार्कस हैरिस 45, टॉम कूपर 36*, ट्रेविस हेड 1/27 )