बिग बैश लीग में आज मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में मेजबान टीम मेलबर्न रेनेगेड्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड और कॉलिन इंग्राम के अर्धशतक की बदौलत 174 रनों का लक्ष्य मेलबर्न के सामने रखा, जिसके जवाब में घरेलू टीम केवल 7 विकेट पर 147 रन ही बना सकी और मुकाबले को 26 रनों से गवां दिया। कॉलिन इंग्राम को 68 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलने के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। मेजबान मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एडिलेड का पहला विकेट 11 रन पर हासिल कर उम्दा शुरुआत की लेकिन एलेक्स कैरी ( 32 रन ) और ट्रेविस हेड ( 58 रन ) ने एडिलेड को शुरूआती झटके से ऊबारा। इसके बाद मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आये कॉलिन इनग्राम ने 36 गेंदों पर 68 रनों की धुआंधार पारी खेलकर एडिलेड के स्कोर को 173 रनों पर पहुंचा दिया। इंग्राम ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 4 चौके और 5 छक्के लगाये। मेलबर्न की तरफ से ड्वेन ब्रावो ने 30 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स ने सधी हुई शुरुआत की और पहले 10 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 53 रन बनाये। इसके बाद मेलबर्न ने लगातार अन्तराल में एक बाद एक विकेट गवां दिए। मेलबर्न की तरफ से अंत में ब्रैड हॉज ने 18 गेंदों पर 30 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन जब तक मेजबान टीम की पहुँच से मैच जा चुका था। एडिलेड की तरफ से बेन लॉफलिन, बिली स्टैंलेक और राशिद खान ने 2-2 विकेट हासिल किये। इस जीत के बाद एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त करते हुए इस सत्र के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। हार के बाद मेलबर्न रेनेगेड्स अभी भी चौथे स्थान पर बरक़रार है और टीम की सेमीफाइनल की उम्मीदें अभी भी कायम है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: एडिलेड स्ट्राइकर्स: 173/5 ( कॉलिन इंग्राम 68, ड्वेन ब्रावो 2/30 ) मेलबर्न रेनेगेड्स: 147/7 ( ब्रैड हॉज 30*, बेन लॉफलिन 2/18 )