बिग बैश लीग में आज एडिलेड ओवल में मेलबर्न स्टार्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया। एडिलेड स्ट्राइकर्स के कप्तान ट्रेविस हेड ने अर्धशतकीय पारी खेलते हुए 'मैन ऑफ़ द मैच' का अवार्ड अपने नाम किया। इसके साथ मेलबर्न स्टार्स की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल के बेहतरीन अर्धशतक की बदौलत टीम ने निरधारित 20 ओवर में 151 रन बनाये और इस लक्ष्य को एडिलेड स्ट्राइकर्स ने 2 विकेट के नुकसान पर 18.4 ओवर में प्राप्त कर लिया। मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम ने पहले 6 ओवर में 3 विकेट खोकर 34 रन के साथ खराब शुरुआत की, जिसमें दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने केवल 5 रनों का योगदान दिया। मार्कस स्टोइनस की महत्वपूर्ण 39 रनों की पारी के बाद ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार 60 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम के स्कोर को 151 रनों तक पहुंचा दिया। ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 1 बेहतरीन छक्का भी लगाया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से राशिद खान ने 4 ओवर में 23 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एडिलेड स्ट्राइकर्स की टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पहले 7 ओवर में 50 रन बना दिए। एडिलेड के लिए सलामी बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 59 रन और ट्रेविस हेड ने 53 रन की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम को आसानी के साथ 8 विकेट से मुकाबला जीता दिया। ट्रेविस हेड ने 53 रनों की ताबड़तोड़ पारी 32 गेंदों पर खेली जिसमें 5 चौके और 3 शानदार छक्के शामिल रहे। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने 3 ओवर करते हुए 24 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। इस जीत के साथ एडिलेड स्ट्राइकर्स ने अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है और मेलबर्न स्टार्स की लगातार हार का सिलसिला इस सत्र जारी है। टीम ने अभी तक खेले गए सभी पांच मैचों को गवांया है और अंक तालिका में आखिरी स्थान पर बनी हुई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मेलबर्न स्टार्स: 151/6 (ग्लेन मैक्सवेल 60*, राशिद 1/23) एडिलेड स्ट्राइकर्स: 152/2 (एलेक्स कैरी 59*, ग्लेन मैक्सवेल 1/24)