बिग बैश लीग में आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने रोमांचक मुकाबले में सिडनी थंडर्स की टीम को 6 रनों से हरा दिया। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में एलेक्स कैरे के शानदार 83 रनों की बदौलत 3 विकेट के नुकसान पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में सिडनी थंडर्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। सिडनी की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन चाहिए थे लेकिन वो 10 रन ही बना सकी। एलेक्स कैरे को उनकी धमाकेदार पारी के लिए मैन ऑफ द् मैच चुना गया। सिडनी सिक्सर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका ये फैसला उस वक्त सही साबित होता दिखा जब 4 रन के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जेक विदेराल्ड बिना खाता खोले आउट हो गए। लेकिन इसके बाद ट्रेविस हेड (29 रन 24 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का ) ने एलेक्स कैरे के साथ दूसरे विकेट के लिए 54 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को इस झटके से उबार लिया। कैरे ने एक छोर पर जबरदस्त बल्लेबाजी की और 59 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से नाबाद 83 रन बनाए। अंत में जोनाथन वेल्स ने 19 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। 168 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और महज 58 रनों तक उसने अपने 4 विकेट गंवा दिए। हालांकि जॉर्डन सिल्क (50 रन 32 गेंद, 7 चौके) ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को मैच में बनाए रखा। अंतिम 2 ओवरों में सिडनी सिक्सर्स की टीम को जीत के लिए 34 रन चाहिए थे और स्टीव ओ कीफ (28 रन 15 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) और बेन डारशुइस (21 रन 11 गेंद 1 चौका, 2 छक्का) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर मैच को रोमांचक स्थिति में पहुंचा दिया। इन दोनों ने 8वें विकेट के लिए 34 रनों की साझेदारी की लेकिन आखिरी ओवर में अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। एलिलेड स्ट्राइकर्स के लिए राशिद खान ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 4 ओवरों में 22 रन देकर 2 विकेट झटके। संक्षिप्त स्कोरकार्ड एडिलेड स्ट्राइकर्स 167/3 (एलेक्स कैरे 83*, बेन डारशुइस 41/2 ) सिडनी सिक्सर्स 161/8 (जॉर्डन सिल्क 50, स्टीव ओ कीफ 28, राशिद खान 22/2)