बिग बैश लीग में आज सिडनी में खेले गए मुकाबले में एडिलेड स्ट्राइकर्स ने घरेलू टीम सिडनी थंडर को 25 रनों से हराया। मैन ऑफ़ द मैच राशिद खान (16 रन एवं दो विकेट) के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत एडिलेड ने एक और जीत दर्ज की। एडिलेड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 158/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में सिडनी थंडर सिर्फ 133/9 का स्कोर ही बना सकी। एडिलेड स्ट्राइकर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और कॉलिन इन्ग्राम के तेज़ 48 रनों की बदौलत 158 का सम्मानजनक स्कोर बनाया। ओपनर एलेक्स कैरी ने 34 रन बनाये। अंत में राशिद खान ने 6 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 16 रन बनाये और टीम को 150 के पार पहुंचाया। थंडर के फवाद अहमद ने तीन और गुरिंदर संधू ने दो विकेट लिए। जवाब में सिडनी थंडर ने बेहद धीमी बल्लेबाजी की और कोई भी बल्लेबाज तेज़ शुरुआत में तेज़ पारी नहीं खेल सका। कर्टिस पैटरसन ने 36 गेंदों में 29 और जोस बटलर ने 21 गेंदों में 21 रन बनाये। कप्तान शेन वॉटसन भी 16 गेंद में 14 रन ही बना सके। अंत में बेन रोहरर ने 13 गेंदों में 29 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सके। माइकल नेसर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। राशिद खान ने 19 रन देकर और पीटर सिडल ने सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट लिए। सिडल ने एक ओवर मेडेन भी फेंका था। इस जीत की बदौलत एडिलेड स्ट्राइकर्स 8 अंकों के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर आ गई है। हालाँकि मेलबर्न रेनेगेड्स, ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के भी 8-8 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट में एडिलेड आगे है। सिडनी थंडर 4 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर है। सिडनी सिक्सर्स और मेलबर्न स्टार्स का अभी तक टूर्नामेंट में खाता नहीं खुला है। होबार्ट हरिकेंस 4 अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: एडिलेड स्ट्राइकर्स: 158/7 (कॉलिन इन्ग्राम 48, फवाद अहमद 3/31) सिडनी थंडर: 133/9 (बेन रोहरर 29, माइकल नेसर 3/29)