बिग बैश लीग में आज ब्रिस्बेन में घरेलू टीम ब्रिस्बेन हीट और मेलबर्न स्टार्स का आमना-सामना हुआ और एक बड़े स्कोर वाले मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 15 रनों से हरा दिया। ब्रिस्बेन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में मेलबर्न स्टार्स मार्कस स्टोइनिस की शानदार पारी के बावजूद 191/6 का स्कोर ही बना सकी। आईपीएल में किंग्स XI पंजाब की तरफ से खेलने वाले स्टोइनिस ने 51 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्के की मदद से 99 रन बनाये और अभाग्यशाली रहे कि अपने शतक से एक रन पहले रन आउट हो गए। हालाँकि उन्हें इस बेहतरीन पारी और 3 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इससे पहले मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और मेजबान ब्रिस्बेन हीट ने एलेक्स रॉस (36 गेंद 51), जो बर्न्स (28 गेंद 50) और कप्तान ब्रेंडन मैकलम (22 गेंद 40) की बढ़िया पारियों की बदौलत 200 का स्कोर पार किया और 20 ओवारों में 206 रन बनाये। स्टोइनिस ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए और उनके अलावा माइकल बियर को दो सफलता हाथ लगी। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत खराब रही और 53 रन तक चार विकेट गिर चुके थे। केविन पीटरसन सिर्फ 10 रन ही बना सके, लेकिन इसके बाद मार्कस स्टोइनिस ने जेम्स फॉकनर (38 गेंद 47) के साथ ताबड़तोड़ 137 रन जोड़े और टीम की उम्मीदों को बरकरार रखा। हालाँकि ब्रिस्बेन हीट ने दबाव बनाकर रखा और आखिरी ओवर में अपना शतक पूरा करने के चक्कर में स्टोइनिस 99 के स्कोर पर आउट हो गए। ब्रिस्बेन के लिए पाकिस्तानी स्पिनर शादाब खान ने दो विकेट लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ब्रिस्बेन हीट: 206/7 (रॉस 51, बर्न्स 50, मैकलम 40, स्टोइनिस 3/38) मेलबर्न स्टार्स: 191/6 (स्टोइनिस 99, फॉकनर 47, शादाब खान 2/41)