BBL 2017-18: ब्रिस्बेन हीट ने मेलबर्न स्टार्स को 9 विकेट से हराया

बिग बैश लीग में आज मेलबर्न में खेले गए एकतरफा मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट में घरेलू टीम मेलबर्न स्टार्स को 9 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न स्टार्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141/7 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में ब्रिस्बेन हीट ने 15वें ओवर में ही सिर्फ एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से कप्तान ब्रेंडन मैकलम ने 61 और क्रिस लिन ने 63 रन की धुआंधार पारियां खेली। मैन ऑफ़ द मैच मिचेल स्वेप्सन ने सिर्फ 14 रन देकर तीन विकेट लिए थे। ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था और स्वेप्सन की शानदार गेंदबाजी के सामने मेलबर्न स्टार्स 150 रन भी नहीं बना पाई। ग्लेन मैक्सवेल ने 39 गेंदों में 50 रन की पारी खेली और टीम को 141 के स्कोर तक पहुंचने में मदद की। केविन पीटरसन ने 30 और जेम्स फॉकनर ने 20 रनों का योगदान दिया। स्वेप्सन के अलावा यासिर शाह, मार्क स्टेकेटी और बेन कटिंग ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में ब्रेंडन मैकलम ने क्रिस लिन के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 10.4 ओवरों में 101 रन जोड़े और टीम की जीत पक्की कर दी। मैकलम ने 30 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 61 और क्रिस लिन ने 46 गेंदों में 7 चौके और 3 छक्कों की मदद से 63 रन बनाये। जो बर्न्स 18 रन बनाकर नाबाद रहे और लिन के साथ 43 रन जोड़कर टीम 14.4 ओवरों में जीत तक पहुंचा दिया। अंक तालिका में ब्रिस्बेन हीट तीसरे और मेलबर्न स्टार्स लगातार तीसरी हार के साथ आखिरी स्थान पर है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मेलबर्न स्टार्स: 141/7 (मैक्सवेल 50, स्वेप्सन 3/14) ब्रिस्बेन हीट: 144/1 (क्रिस लिन 63*, ब्रेंडन मैकलम 61)