बिग बैश लीग में आज ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच मुकाबला खेला गया। मेजबान ब्रिस्बेन टीम ने इस मुकाबले को एकतरफा करते हुए 49 रनों से अपने नाम किया। ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज क्रिस लिन और ब्रैंडन मैकलम की मजबूत शुरुआत और 'मैन ऑफ़ द मैच' बेन कटिंग की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 191/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम 142 रनों पर ढेर हो गई और ब्रिस्बेन ने यह मुकाबला अपने नाम किया। पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान ब्रिस्बेन के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दी। क्रिस लीन ने 20 गेंदों पर 39 रन और ब्रैंडन मैकलम ने 27 गेंदों पर 32 रन बनाये। उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज जो बर्न्स और बेन कटिंग ने शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 191 रनों तक पहुंचा दिया। बर्न्स ने 36 रन बनाये, तो कटिंग ने 46 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 5 छक्के शामिल रहे। पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से डेविड विली ने 4 ओवर में 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की शुरुआत खराब रही। पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले 10 ओवर तक 4 विकेट के नुकसान पर केवल 62 रन ही बनाये। पर्थ की तरफ से एकमात्र बल्लेबाज एश्टन एगर ने 31 रनों की पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन ब्रिस्बेन के गेंदबाज ब्रैंडन डॉजेट ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 35 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और पर्थ को 142 रनों पर ही ऑलआउट कर दिया और ब्रिस्बेन ने इस मुकाबले को 49 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ब्रिस्बेन हीट ने अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है, जबकि हार के बावजूद पर्थ स्कॉर्चर्स अभी भी दूसरे नंबर पर बनी हुई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ब्रिस्बेन हीट: 191/6 (बेन कटिंग 46, डेविड विली 2/40) पर्थ स्कॉर्चर्स: 142/10 (एश्टन एगर 31, ब्रैंडन डॉजेट 5/35)