BBL 2017-18: ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को 6 विकेट से हराया

Rahul

बिग बैश लीग में आज ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में ब्रिस्बेन हीट और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला खेला गया। मेजबान ब्रिस्बेन टीम ने आखिरी ओवर तक चले इस रोमांचक मुकाबले को 6 विकेट से जीत लिया। सिडनी थंडर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शेन वॉटसन के अर्धशतक की बदौलत 17 ओवर में 149/4 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में मैन ऑफ़ द मैच एलेक्स रॉस की 9 गेंदों पर 25 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत ब्रिस्बेन हीट ने आखिरी ओवर में मैच को अपने नाम किया। सिडनी थंडर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन बारिश के कारण मैच को 20 ओवर से 17 ओवर का करना पड़ा। सलामी बल्लेबाजी करने आये जोस बटलर ने कर्टिस पैटर्सन के साथ मिलकर धीमी शुरुआत की लेकिन कप्तान शेन वॉटसन के बेहतरीन अर्धशतक (56) और कैलम फर्ग्युसन की 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी की बदलौत सिडनी ने 150 रनों का कठिन लक्ष्य ब्रिस्बेन का सामने रखा। ब्रिस्बेन की तरफ से शादाब खान ने उम्दा गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत खराब रही। टीम के दिग्गज बल्लेबाज ब्रैंडन मैकलम 5 रन की निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद लम्बे समय बाद बल्लेबाजी करने उतरे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस लिन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। मैकलम और लिन के विकेट के बाद टीम की पारी को सलामी बल्लेबाज पीयर्सन और बर्न्स ने सम्भाला लेकिन एलेक्स रॉस ने केवल 9 गेंदों पर 2 चौकों और 2 ही छक्कों की बदौलत ब्रिस्बेन को आखिरी ओवर में जीता दिया। जो बर्न्स ने भी 35 गेंदों पर 45 रनों की अहम नाबाद पारी खेली। सिडनी की तरफ से मिचेल मैक्लेनेघन 45 रन देकर 2 विकेट लिए, तो अर्जुन नायर ने 3 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर एक विकेट हासिल किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: सिडनी थंडर: 149/4 (शेन वॉटसन 56, शादाब खान 2/27) ब्रिस्बेन हीट: 153/4 ( जो बर्न्स 45, मिचेल मैक्लेनेघन 2/45)