बिग बैश लीग की फ्रैंचाइज़ी ब्रिस्बेन हीट ने अपने पुराने ख़िलाड़ी और कप्तान ब्रैंडन मैकलम को अगले तीन साल के लिए टीम के साथ जोड़ लिया है। हाल ही में ब्रिस्बेन हीट ने अपने ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस लिन को टीम में 5 साल के लिए साइन किया था। लिन और मैकलम दोनों ही ख़िलाड़ी ब्रिस्बेन हीट के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हैं। ब्रैंडन मैकलम को दोबारा से टीम में शामिल करने को लेकर टीम के जनरल मैनेजर एंड्रू मैकशी ने कहा कि इस साल के दौरान हमारी टीम मैनेजमेंट ने उम्दा चयन किये हैं। उन्होंने टीम में पुराने और दिग्गज खिलाड़ियों को लम्बे समय के लिए फिर से टीम के साथ जोड़ा है, जिसमें क्रिस लिन और मैकलम जैसे बल्लेबाज मौजूद हैं। मैकलम का फिर से टीम में शामिल होना बेहतरीन रहेगा। वह मैदान के अंदर और बाहर एक अहम ख़िलाड़ी हैं और मैकलम को टीम के साथ दोबारा से बने रहने पर हमें ख़ुशी है। आगामी 3 साल के लिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है, जो हमारे खिलाड़ियों, दर्शकों और क्लब के लिए बेहतरीन माना गया है। 36 वर्षीय ब्रैंडन मैकलम का मौजूदा फॉर्म बेहतरीन रहा है। उन्होंने हाल ही में खेली गई बांग्लादेश प्रीमियर लीग में भी रंगपुर राइडर्स के लिए उम्दा प्रदर्शन किया और टीम को विजेता बनाया। मैकलम ने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली और टीम की जीत में अपना अहम योगदान दिया। साथ ही उन्होंने कैरिबियन प्रीमियर लीग में भी ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की तरफ से टूर्नामेंट में हिस्सा लिया लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट के दौरान चोट लग गई और वह इस लीग से बाहर हो गए थे। हालांकि उनकी टीम ने सीपीएल 2017 का ख़िताब अपने नाम किया था। बीबीएल के पिछले सत्र में ब्रैंडन मैकलम ने ब्रिस्बेन हीट की तरफ से 8 पारी में सबसे ज्यादा 323 रन बनाये और लीग में चौथे नंबर पर रहे। उनके साथी ख़िलाड़ी क्रिस लीन ने भी इस टूर्नामेंट की 5 पारियों में 309 रन बनाये और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर रहे। बीबीएल के इस सत्र में ब्रिस्बेन हीट का पहला मुकाबला 20 दिसंबर को मेलबर्न स्टार्स से होगा।