बिग बैश लीग में आज खेले गए एकमात्र मुकाबले में होबार्ट हरिकेंस ने एडिलेड स्ट्राइकर्स पर बेहद रोमांचक स्थिति में 7 रनों से जीत दर्ज कर ली। होबार्ट ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 183 रन बनाए, जवाब में एडिलेड की टीम 6 विकेट पर 176 रन बना पाई।
टॉस जीतकर पहले खेलते हुए होबार्ट ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। डुलान ने 29 रन बनाए लेकिन डी'अर्सी शोर्ट ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 58 गेंदों पर 9 चौके और 4 छक्कों की मदद से 96 रनों की पारी खेली। अंतिम ओवरों में मैथ्यू वेड ने 13 गेंदों पर शानदार 20 रनों की पारी खेल होबार्ट हरिकेंस का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट पर 183 रन तक पहुंचाया। एडिलेड स्ट्राइकर्स की तरफ से स्टानलैक और राशिद खान ने 2-2 विकेट हासिल किये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए एडिलेड स्ट्राइकर्स की शुरुआत खराब रही और उनके 2 विकेट महज 10 रन के कुल स्कोर पर गिर गए। इसके बाद ट्रेविस हेड ने 44 रन और कॉलिन इन्ग्राम ने 44 गेंदों पर 66 रन बनाकर जीत की उम्मीदें बढाई लेकिन इन दोनों के विकेट गिरने के बाद आवश्यक रन गति बढ़ गई। जोनाथन वेल्स ने 28 और जैक लेहमन ने 18 रन बनाकर स्कोर जीत के करीब जरुर पहुंचाया लेकिन एडिलेड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 176 रन ही बना पाई और 7 रन से मैच हार गई। जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट झटके। डी'अर्सी को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।
संक्षिप्त स्कोर
होबार्ट हरिकेंस: 183/5
एडिलेड स्ट्राइकर्स: 176/6