बिग बैश लीग में आज होबार्ट के बेलेरिवा ओवल मैदान पर होबार्ट हरिकेंस और ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला गया। होबार्ट हरिकेंस के सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने शानदार अर्धशतकीय पारी और 'मैन ऑफ़ द मैच' डैन क्रिस्चियन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत होबार्ट हरिकेंस ने यह मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया। मेहमान ब्रिस्बेन टीम की तरफ से कप्तान ब्रैंडन मैकलम ने 51 रन व जो बर्न्स ने ताबड़तोड़ 38 रन बनाये और होबार्ट के सामने 166 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे मेजबान टीम ने 19वें ओवर में हासिल कर लिया। ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज सैम हीजलेट 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद कप्तान ब्रैंडन मैकलम और जो बर्न्स ने पारी को संभाला। ब्रैंडन ने इस दौरान 51 रनों की उम्दा पारी खेली, तो जो बर्न्स ने भी ताबड़तोड़ 38 रनों का योगदान दिया। अंत में ऑलराउंडर बेन कटिंग ने 30 रनों की तेज पारी खेल कर ब्रिस्बेन हीट को 165 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुँचाया। होबार्ट की तरफ से जोफरा आर्चर ने 4 ओवर 32 रन देकर 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान होबार्ट हरिकेंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट ने टीम को मजबूत शुरुआत दी। शॉर्ट ने 59 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। मध्यक्रम में कप्तान जॉर्ज बेली (19 रन), डैन क्रिस्चियन (23 रन) और अंत में बेन मैक्डेरनमोट ने 32 रनों की तूफानी पारी खेल कर होबार्ट को यह मुकाबला 6 विकेट से जीता दिया। ब्रिस्बेन हीट की तरफ से मार्क स्टेकटी ने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। इस जीत के साथ होबार्ट हरिकेंस ने अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है, तो हार के बावजूद ब्रिस्बेन हीट अंक तालिका में 5वें नंबर पर पहुँच गई है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: ब्रिस्बेन हीट: 165/8 ( ब्रैंडन मैकलम 51, जोफरा आर्चर 2/32 ) होबार्ट हरिकेंस: 166/4 ( डार्सी शॉर्ट 59, जो बर्न्स 1/10 )