बिग बैश लीग में आज पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल मुकाबला होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले को होबार्ट ने एकतरफा 71 रनों से जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। होबार्ट ने मैथ्यू वेड और बेन मैकडेरमोट के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 210 रनों का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जबाव में घरेलू टीम पर्थ 139 रन बना कर आउट हो गई। मैथ्यू वेड को 71 रनों की तूफानी पारी के लिए 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाज़ा गया। पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर होबार्ट को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए होबार्ट की शुरुआत बेहतरीन रही। पहले 10 ओवर में टीम ने 2 विकेट पर 80 से ऊपर रन बना लिए लेकिन उसके बाद मैथ्यू वेड और बेन मैकडेरमोट ने शानदार अर्धशतक लगाये। मैथ्यू वेड ने 45 गेंदों पर 71 रनों की पारी खेली और मैकडेरमोट ने 30 गेंदों पर 67 रन बनाये, जिसमें 4 चौके और 6 छक्के शामिल रहे। होबार्ट ने आखिरी ओवरों में धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 210 रन बनाये। पर्थ की तरफ से टिम ब्रेसनन ने 40 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को सधी हुई शुरुआत दी लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। शॉन मार्श ने 6 चौकों की मदद से 30 रन बनाये। पर्थ ने पहले 10 ओवर में खराब शुरुआत करते हुए 7 विकेट पर 68 रन बनाये लेकिन अंत में टिम ब्रेसनन ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 43 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 1 छक्का शामिल रहा। होबार्ट ने पर्थ को 18 ओवर से पहले 139 रनों पर ढेर कर दिया और फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। होबार्ट की तरफ से डैन क्रिस्चियन ने 17 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किये। बिग बैश लीग का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच 2 फरवरी को एडिलेड के ओवल मैदान पर खेला जायेगा। इस मैच को जीतने वाली टीम का फाइनल मुकाबला 4 फरवरी को होबार्ट हरिकेंस से होगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: होबार्ट हरिकेंस: 210/4 ( मैथ्यू वेड 71, बेन मैकडेरमोट 67*, टिम ब्रेसनन 2/40 ) पर्थ स्कॉर्चर्स: 139/10 (टिम ब्रेसनन 43, शॉन मार्श 30, डैन क्रिस्चियन 4/18 )