बिग बैश लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। होबार्ट में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी सिक्सर्स को 5 रनों से और पर्थ में पर्थ स्कॉर्चर्स ने मेलबर्न रेनेगेड्स को 5 विकेट से हरा दिया। पहले मैच में सिडनी सिक्सर्स के सैम बिलिंग्स ने नाबाद 61 रनों की पारी खेली और दूसरे मैच में एश्टन टर्नर ने 70 रनों की अहम पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन के कारण 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया। पहले मैच में होबार्ट हरिकेंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और डार्सी शॉर्ट (36 गेंद, 42 रन) और मैथ्यू वेड (30 गेंद 41 रनों) की पारी की बदौलत होबार्ट ने सिडनी के सामने 171 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में सिडनी की शुरुआत ख़राब रही और 10 ओवर के अन्तराल में टीम 70 से पहले तीन विकेट खो चुकी थी, लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज जॉर्डन सिल्क (37 गेंद, 45 रन) और सैम बिलिंग्स (31 गेंद, 61 रन) की अहम साझेदारी के कारण सिडनी ने मैच में वापस की। इस मैच का नतीजा अंतिम ओवर में निकला, जहाँ होबार्ट हरिकेंस ने 5 रनों से बाजी मार ली। इस मैच में सबसे ज्यादा 3 विकेट सीन एबोट ने सिडनी सिक्सर्स की तरफ से लिए। आज के दूसरे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान आरोन फिंच केवल 2 रन बना कर आउट हो गए लेकिन मार्कस हैरिस 48 रन, कैमरून वाइट ने नाबाद 68 रन और अंत में टॉम कूपर की ताबड़तोड़ 57 रन की पारी की बदौलत टीम का स्कोर 185 पहुँच गया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पर्थ स्कॉर्चर्स की टीम की तरफ से डेविड विली और एश्टन टर्नर ने अर्धशतकीय पारी खेल टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया। विली ने 55 रन बनाये, तो टर्नर ने 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इस मैच को पर्थ ने आखिरी ओवर में एश्टन एगर की धुआंधार नाबाद 26 रनों की पारी की मदद से 5 विकेट से जीत लिया। इस मैच में सबसे ज्यादा विकेट एंड्रू टाई ने पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से लिए। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: होबार्ट हरिकेंस – 170/6 (डार्सी शॉर्ट 42), सिडनी सिक्सर्स – 165/4 (सैम बिलिंग्स 61*) मेलबर्न रेनेगेड्स – 185/3 (कैमरून वाइट 68*), पर्थ स्कॉर्चर्स – 186/5 (एश्टन टर्नर 70)