BBL 2017-18: होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को हराया

बिग बैश लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। सिडनी में होबार्ट हरिकेंस ने सिडनी थंडर को 9 रनों से और पर्थ में पर्थ स्कॉर्चर्स ने सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से हराया। होबार्ट हरिकेंस के डार्सी शॉर्ट को 97 रनों की शानदार पारी खेलने के लिए और पर्थ के माइकल क्लिंगर को 83 रनों की बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। पहले मैच में सिडनी थंडर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और होबार्ट ने डार्सी शॉर्ट (63 गेंद 97) और बेन मैकडरमोट (25 गेंद 49*) की धुआंधार पारियों की बदौलत 189/3 का मजबूत स्कोर खड़ा किया। जवाब में जोस बटलर (43 गेंद 81), शेन वॉटसन (36) और कर्टिस पैटरसन (36) की बढ़िया पारियों की बदौलत थंडर का स्कोर एक समय 15वें ओवर में 125/1 था, लेकिन मध्यक्रम के बुरी तरह फ्लॉप होने के कारण वह जीत से दूर रह गये। कैमरन बॉयस और जोफ्रा आर्चर ने 2-2 विकेट लिए और होबार्ट की जीत में बड़ा योगदान दिया। होबार्ट हरिकेंस की ये इस सीजन में पहली जीत है और उन्होंने अंक तालिका में अपना खाता खोला। दूसरे मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और सिडनी सिक्सर्स ने जॉर्डन सिल्क (45*), सैम बिलिंग्स (33) और पीटर नेविल (33) की उपयोगी पारियों की मदद से 167/4 का स्कोर खड़ा किया। डेविड विली ने पर्थ की तरफ से दो विकेट लिए। लक्ष्य के जवाब में माइकल क्लिंगर ने 61 गेंदों में 83 रन बनाये और एश्टन टर्नर (45) के साथ तीसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़कर टीम को जीत की ओर अग्रसर कर दिया। अंत में कप्तान एडम वोजस ने छक्का लगाकर टीम को पांच गेंद शेष रहते जीत दिला दी। अंक तालिका में इस जीत की बदौलत पर्थ स्कॉर्चर्स आठ अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुँच गई है, वहीं सिडनी सिक्सर्स की यह लगातार चौथी हार है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: होबार्ट हरिकेंस - 189/3 (डार्सी शॉर्ट 97), सिडनी थंडर - 180/8 (जोस बटलर 81) सिडनी सिक्सर्स - 167/4 (जॉर्डन सिल्क 45*), पर्थ स्कॉर्चर्स - 170/4 (माइकल क्लिंगर 83)