BBL 2017-18: मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरिकेंस को 7 विकेट से हराया

बिग बैश लीग में आज मेलबर्न रेनेगेड्स ने होबार्ट हरिकेंस को 7 विकेट से हराया। होबार्ट में खेले गए मुकाबले में घरेलू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164/8 का स्कोर बनाया था, जिसके जवाब में मेलबर्न रेनेगेड्स ने कैमरन वाइट के शानदार अर्धशतक की बदौलत 19वें ओवर में ही तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। रेनेगेड्स के ड्वेन ब्रावो को 28 रन देकर 5 विकेट लेने के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। ब्रावो ने इस दौरान टी20 में अपने 400 विकेट भी पूरे किये। मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। होबार्ट हरिकेंस ने डार्सी शॉर्ट (34), बेन मैकडरमॉट (34), एलेक्स डूलन (26), कप्तान जॉर्ज बेली (25) और डेनियल क्रिश्चन (23) की उपयोगी पारियों की बदौलत होबार्ट हरिकेंस ने 20 ओवरों में 164 रन बनाये। ड्वेन ब्रावो ने 5 विकेट लेकर घरेलू टीम को बड़ा स्कोर नहीं बनाने दिया। केन रिचर्डसन, मोहम्मद नबी और ब्रैड हॉग ने एक-एक विकेट लिया। ब्रैड हॉग ने 46 साल 318 दिन की उम्र में विकेट लेकर सबसे ज्यादा उम्र में टी20 विकेट लेने का रिकॉर्ड बनाया। लक्ष्य के जवाब में रेनेगेड्स के कप्तान आरोन फिंच दूसरी की गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन उसके बाद कैमरन वाइट (59 गेंद 79*) ने मार्कस हैरिस (34 गेंद 50) के साथ दूसरे विकेट के लिए 113 रन जोड़कर टीम की जीत आसान कर दी। टॉम कूपर खाता खोले बिना आउट हुए, लेकिन वाइट ने अनुभवी ब्रैड हौज (14 गेंद 22) के साथ चौथे विकेट के लिए अविजित 48 रन जोड़कर 18.3 ओवरों में टीम को जीत दिला दी। होबार्ट की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने चार ओवरों में सिर्फ 17 रन देकर दो विकेट लिए। इसके अलावा क्लाइव रोज ने भी एक विकेट हासिल किया। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: होबार्ट हरिकेंस: 164/8 (शॉर्ट 34, ब्रावो 5/28) मेलबर्न रेनेगेड्स: 165/3 (कैमरन वाइट 79*, हैरिस 50)

Edited by Staff Editor