बिग बैश लीग में आज मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में मेलबर्न रेनेगेड्स और मेलबर्न स्टार्स के बीच मुकाबला खेला गया। मेलबर्न रेनेगेड्स ने कप्तान आरोन फिंच की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और 'मैन ऑफ़ द मैच' मोहम्मद नबी के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत मेलबर्न स्टार्स को 6 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टार्स ने निरधारित 20 ओवर में 157 रन बनाये, जिसका पीछा करते हुए रेनेगेड्स ने इस लक्ष्य को 17.5 ओवर में हासिल कर लिया। मेलबर्न रेनेगेड्स ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न स्टार्स की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज ल्युक राइट 12 रन बना कर आउट हो गए। पहले विकेट के बाद इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन और बेन डंक ने स्टार्स की पारी को संभाला। पीटरसन ने 30 गेंदों पर 40 रन बनाये, तो डंक ने भी 47 रनों का अहम योगदान दिया। मेलबर्न स्टार्स की पारी को आगे ताबड़तोड़ तरीके से ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनस ने बढ़ाया और टीम के स्कोर को 157 रनों तक पहुंचा दिया। इस दौरान मैक्सवेल ने 33 रन और स्टोइनस ने 24 रनों की नाबाद पारी खेली। मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 27 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेलबर्न रेनेगेड्स की टीम को ताबड़तोड़ शुरुआत कप्तान आरोन फिंच ने दी। फिंच ने मात्र 22 गेंदों पर 7 चौकों व 1 छक्के की मदद से 43 रन बनाये। उसके बाद कैमरन वाइट और मोहम्मद नबी की जोड़ी ने मैच को मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ कर दिया। दोनों ने 72 रनों की साझेदारी हुई, जिसमें मोहम्मद नबी ने 30 गेंदों पर 52 रनों की धुआंधार अर्धशतकीय पारी खेली और कैमरन वाइट ने नाबाद 35 रनों का योगदान देते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी। मेलबर्न स्टार्स की तरफ से कप्तान जॉन हैस्टिंग्स ने 3.5 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लिए। इस जीत के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स ने अंक तालिका में पहला स्थान प्राप्त कर लिया है, तो मेलबर्न स्टार्स अभी भी अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर बना हुआ है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मेलबर्न स्टार्स : 157/4 (बेन डंक 47 मोहम्मद नबी 1/27) मेलबर्न रेनेगेड्स: 159/4 (मोहम्मद नबी 52 जॉन हैस्टिंग्स 2/24)