बिग बैश लीग में आज कैनबेरा के मानुका ओवल में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर के बीच मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में रेनेगेड्स ने थंडर को रोमांचक तरीके से 9 रनों से हरा दिया। सिडनी की तरफ से मार्कस हैरिस ने अर्धशतक ( 64 रन ) लगाते हुए टीम के स्कोर को 189 रनों तक पहुंचा दिया लेकिन मेलबर्न के तेज गेंदबाज केन रिचर्डसन की शानदार गेंदबाजी ( 4 विकेट ) के कारण टीम ने थंडर को 180 रनों पर ऑलआउट कर दिया और मुकाबले को जीत लिया। इस बेहतरीन प्रदर्शन के लिए केन रिचर्डसन को 'मैन ऑफ़ द मैच' चुना गया। सिडनी थंडर ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया लेकिन मेलबर्न रेनेगेड्स के सलामी बल्लेबाजों ने टीम को ठोस शुरुआत दी। मार्कस हैरिस ने इस दौरान 41 गेंदों पर 64 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। रेनेगेड्स ने मध्यक्रम के बल्लेबाज किरोन पोलार्ड ( 23 रन ), ड्वेन ब्रावो (16 रन ), ब्यू वेबस्टर ( 18* रन ) के योगदान की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 189 रन बनाये। सिडनी की तरफ से गुरिंदर संधू ने 37 रन देकर 2 विकेट प्राप्त किये। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की शुरुआत बेहद ख़राब रही और पहले 8 ओवर में टीम ने 51 रनों पर 4 विकेट गवां दिए। इसके बाद अर्जुन नायर ( 45 रन ) और बेन रोहरर ( 48 रन ) ने 84 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को लक्ष्य के करीब पहुंचा दिया लेकिन केन रिचर्डसन ने उम्दा गेंदबाजी कर थंडर को 180 रनों पर ऑल आउट कर दिया। रिचर्डसन ने इस दौरान 4 ओवर में 22 रन देकर 4 विकेट हासिल किये। इस जीत के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स ने अंक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त कर लिया है और अपनी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरक़रार रखी हैं, तो सिडनी थंडर की हार के साथ टीम का सफ़र बीबीएल में खत्म हो गया है। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: मेलबर्न रेनेगेड्स: 189/6 ( मार्कस हैरिस 64, गुरिंदर संधू 2/37 ) सिडनी थंडर: 180/10 ( बेन रोहरर 48, केन रिचर्डसन 4/22 )