बिग बैश लीग में आज दो मुकाबले खेले गए। मेलबर्न में मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को 3 विकेट और ब्रिस्बेन में मेलबर्न रेनेगेड्स ने ब्रिस्बेन हीट को 26 रनों से हरा दिया। पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स के दिग्गज बल्लेबाज केविन पीटरसन ने 46 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और दूसरे मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स के टॉम कूपर ने नाबाद 65 रनों की अहम पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों को बेहतरीन प्रदर्शन के कारण 'मैन ऑफ़ द मैच' के अवार्ड से नवाजा गया। पहले मैच में मेलबर्न स्टार्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का न्योता होबार्ट हरिकेंस को दिया। होबार्ट हरिकेंस की शुरुआत खराब रही और शानदार फॉर्म में चल रहे डार्सी शॉर्ट 0 रन बना कर आउट हो गए लेकिन उसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज कप्तान डैन क्रिस्चियन ने धुंआधार 56 और नाथन रियरडॉन ने 32 रन बनाते हुए टीम के स्कोर को 185 रनों पर पहुंचा दिया। जवाब में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से बेन डंक ( 30 रन ) केविन पीटरसन ने बीबीएल की अपनी आखिरी पारी में ताबड़तोड़ 46 रन बनाकर टीम को 3 विकेट से जीत दिला दी। इस मैच में मेलबर्न स्टार्स की तरफ से जॉन हेस्टिंग्स और होबार्ट की तरफ से टाइमल मिल्स ने 2-2 विकेट हासिल किये। आज के दूसरे मैच में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी मेलबर्न की टीम की शुरुआत शानदार रही। सलामी बल्लेबाज मार्कस हैरिस 42 रन और मैथ्यू शॉर्ट ने ताबड़तोड़ 62 रनों की पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्कोर की तरफ बढाया। अंत में टॉम कूपर की ताबड़तोड़ 65 रनों की धुंआधार पारी की बदौलत टीम का स्कोर 187 पहुँच गया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की शुरुआत बेहद खराब रही। ताबड़तोड़ बल्लेबाज क्रिस लिन ( 21 रन ) और ब्रैंडन मैकलम ( 5 रन ) फ्लॉप रहे लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज एलेक्स रॉस ( 36 रन ) और बेन कटिंग ( 35 रन ) ने टीम की पारी को संभालते लक्ष्य के करीब पहुँचाने में अपना योगदान दिया लेकिन मेलबर्न रेनेगेड्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मुकाबला 26 रनों से अपने नाम किया। इस मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट केन रिचर्डसन ने मेलबर्न रेनेगेड्स की तरफ से लिए। पहला सेमीफाइनल मुकाबला पर्थ स्कॉर्चर्स और होबार्ट हरिकेंस के बीच 1 फरवरी को पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में और दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला एडिलेड स्ट्राइकर्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच 2 फरवरी को एडिलेड ओवल में खेला जायेगा। संक्षिप्त स्कोरकार्ड: होबार्ट हरिकेंस – 185/7 ( डैन क्रिस्चियन 56), होबार्ट हरिकेंस – 186/7 (केविन पीटरसन 46 ) मेलबर्न रेनेगेड्स – 187/3 (टॉम कूपर 65*), ब्रिस्बेन हीट – 161/10 ( एलेक्स रॉस 36 )